img-fluid

कोरोना गाइड लाइन तोड़ने दिल्‍ली में सख्‍ती, 12 जुलाई तक ये तीन बाजार बंद

July 09, 2021

नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हर रोज देश में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कोरोना के कारण कई लोगों की जान भी जा रही है। इस बीच देश के कई जगहों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है। वहीं कोरोना नियमों (corona rules) का पालन न करने को लेकर दिल्ली में कई बाजारों को फिर से बंद किया गया है।



देश की दूसरी लहर के बाद राजधानी दिल्ली में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए बाजारों को खोलने की अनुमति दी गई थी। हालांकि अब ये देखा गया है कि कई बाजार कोरोना नियमों का पालन करने में विफल रहे हैं। आए दिन कोरोना नियमों का उल्लंघन होने के चलते दिल्ली में गफ्फार मार्केट, नाईवाला मार्केट (Naiwala Market) और रोहिणी के डीडीए मार्केट को बंद किया गया है।

कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण दिल्ली के गफ्फार मार्केट (gaffar market) और नाईवाला मार्केट को आज रात 10 बजे से 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा रोहिणी के सेक्टर-13 के डीडीए बाजार कोरोना मानदंडों के उल्लंघन के लिए 12 जुलाई तक बंद किया गया है।

दिल्ली में कितने केस?
बता दें कि दिल्ली(Delhi) में अब तक कोरोना वायरस के 14.34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 14.09 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है। वहीं कोरोना के कारण 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 800 से कम एक्टिव कोरोना केस हैं।

Share:

महाराष्‍ट्र सरकार का पुलिस को निर्देश, इन 4 पर्यटक स्‍थलों पर कोरोना नियमों का सख्‍ती से हो पालन

Fri Jul 9 , 2021
महाराष्ट्र में पर्यटक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines) का सख्ती से पालन करने का महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि चार पर्यटक स्थलों के लिए पुलिस से कहा गया है कि वे कड़ाई से वहां पर कोविड-19 गाइडलान्स सुनिश्चित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved