नई दिल्ली: कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है। हर रोज देश में हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। साथ ही कोरोना के कारण कई लोगों की जान भी जा रही है। इस बीच देश के कई जगहों में कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रतिबंधों में ढील भी दी गई है। वहीं कोरोना नियमों (corona rules) का पालन न करने को लेकर दिल्ली में कई बाजारों को फिर से बंद किया गया है।
Delhi's Gaffar Market and Naiwala Market closed from 10pm today till 10pm of 11th July for flouting COVID19 norms
— ANI (@ANI) July 9, 2021
कोविड-19 मानदंडों का उल्लंघन करने के कारण दिल्ली के गफ्फार मार्केट (gaffar market) और नाईवाला मार्केट को आज रात 10 बजे से 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा रोहिणी के सेक्टर-13 के डीडीए बाजार कोरोना मानदंडों के उल्लंघन के लिए 12 जुलाई तक बंद किया गया है।
दिल्ली में कितने केस?
बता दें कि दिल्ली(Delhi) में अब तक कोरोना वायरस के 14.34 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें से 14.09 लाख लोगों का इलाज किया जा चुका है। वहीं कोरोना के कारण 25 हजार से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है। इसके अलावा दिल्ली में फिलहाल 800 से कम एक्टिव कोरोना केस हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved