img-fluid

महाराष्‍ट्र सरकार का पुलिस को निर्देश, इन 4 पर्यटक स्‍थलों पर कोरोना नियमों का सख्‍ती से हो पालन

July 09, 2021


महाराष्ट्र में पर्यटक स्थलों पर कोरोना गाइडलाइन्स (corona guidelines) का सख्ती से पालन करने का महाराष्ट्र सरकार ने आदेश दिया है. महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy Chief Minister Ajit Pawar) ने शुक्रवार को कहा कि चार पर्यटक स्थलों के लिए पुलिस से कहा गया है कि वे कड़ाई से वहां पर कोविड-19 गाइडलान्स सुनिश्चित करें.

इधर, कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के क्रॉ फोर्ड मार्केट में लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,114 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 61,31,976 हो गयी तथा 121 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 1,24,296 पर पहुंच गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि संक्रमण के ये नए मामले गुरुवार को सामने आए. बुधवार को संक्रमण के 9,558 मामले आए थे और 147 लोगों की मौत हुई थी और इसके मुकाबले नए मामलों तथा मृतकों की संख्या में गिरावट आयी है.

बृहस्पतिवार को अस्पतालों से कुल 8,815 मरीजों को छुट्टी दी गयी है जिससे राज्य में संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या 58,89,982 हो गयी है. राज्य में अब भी 1,14,444 मरीजों का कोविड-19 का उपचार चल रहा है. इनमें से सबसे अधिक 17,435 मरीज पुणे जिले में हैं. इसके बाद ठाणे में 16,546 और मुंबई में 11,470 मरीजों का इलाज चल रहा है.

अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र में कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 96.05 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.02 प्रतिशत है. अभी तक कोविड-19 के लिए 4,33,50,257 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से 2,25,457 नमूनों की जांच बृहस्पतिवार को की गयी। राज्य में संक्रमण दर 14.15 प्रतिशत है.



महाराष्ट्र (Maharashtra) में अभी 6,24,511 लोग घर पर पृथक वास कर रहे हैं और 4,572 अन्य लोग पृथक केंद्रों में हैं. मुंबई में बृहस्पतिवार को 532 और मरीजों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 7,26,037 हो गयी जबकि 13 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 15,586 पर पहुंच गयी है. अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 357 लोग संक्रमित पाए गए जिससे संक्रमण के मामलों की संख्या 4,97,326 पर पहुंच गयी है जबकि तीन मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 8,440 हो गयी है.

नागपुर, पिंपरी-चिंचवड, नासिक, औरंगाबाद और अमरावती शहरों में कोविड-19 के क्रमश: 18, 263, 70, पांच और छह नए मामले आए। राज्य में बीमारी से उबरने वाले मरीजों में सबसे अधिक 10,30,168 मरीज पुणे जिले के हैं. इसके बाद मुंबई में 6,96,664 और ठाणे में 5,56,756 लोग संक्रमण मुक्त हुए.

Share:

आरक्षण रोस्टर शीघ्र तैयार करें, परीक्षा परिणाम समय पर घोषित हो : राज्यपाल मंगूभाई पटेल

Fri Jul 9 , 2021
भोपाल! राज्यपाल मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा है कि आरक्षण रोस्टर (reservation roster)  के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायें। समय-सीमा निर्धारित कर सभी कार्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ रोस्टर के संबंध में चर्चा करें। समस्याओं का प्रभावी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved