• img-fluid

    शहरों से ज्यादा गांवों पर सख्ती के निर्देश

  • May 01, 2021

    • ग्रामीण क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार चिंतित

    भोपाल। प्रदेश में कोरोना (Corona) का संक्रमण (Infection) अब शहरों से गांवों की ओर बढऩे लगा है। इसको लेकर सरकार गांवों में संक्रमण (Infection) रोकने पर ज्यादा फोकस कर रही है। गांवों में कोरोना कर्फ्यू (Curfew) का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि गांवों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) सख्ती से रोका जाए। जनता कर्फ्यू (Curfew) कड़ाई से लागू किया जाए। ग्राम पंचायतें इस दिशा में सक्रिय रूप से कार्य करें। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का घर-घर स्वास्थ्य सर्वे (Health survey) किया जाए तथा उन्हें मेडिकल किट (Medical kit) वितरित की जाएं। सामान्य बीमारियों के लिए भी उन्हें दवाएँ दी जायें। जिन जिलों में पॉजिटिविटी रेट (Positivity rate) अधिक है, कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) सख्ती से लागू करें। सर्दी, खाँसी, जुकाम होने पर मरीज की जाँच करें, जाँच की रिपोर्ट (Report) का इंतजार न करें, उन्हें आइसोलेट (Isolate) करें तथा तुरंत मेडिकल किट (Medical kit) देकर दवा चालू करें। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में हमने कोरोना (Corona) की गति को नियंत्रित किया है, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में नए कोरोना (Corona) मरीजों की तुलना में अधिक मरीज़ रिकवर हो रहे हैं। एक्टिव प्रकरण (Active Case) जो 94 हज़ार से अधिक हो गए थे, अब 90 हज़ार 796 हो गए हैं। परंतु लड़ाई अभी लंबी है। संक्रमण की चेन तोडऩा आवश्यक है। इसे तोडऩे के लिये सभी जिले प्रभावी कार्रवाई करें।

    खेतों तक भी जाना मुश्किल
    कोरोना कर्फ्यू (Corona Curfew) में पुलिस शहरों से ज्यादा गांवों में सख्ती बरत रही है। कई गांवों में ऐसे हालात बन रहे हैं कि लोगों को खेत-खलिहानों तक भी जाने में पुलिस का सामना करना पड़ रहा है। जबकि दूसरी पंचायतों या दूसरे गांवों की सीमा में स्थित खेतों तक पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है। गांव से दूध, सब्जी लेकर आने वालों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि किसी भ्ीा कलेक्टर ने आदेश में दूध, सब्जी वालों को आवागमन की छूट नहीं दी है। वे किसी तरह आ जा रहे हैं।

    Share:

    दिल्ली में फिर बरपाया कहर, Oxygen की कमी से बत्रा अस्पताल में 8 मरीजों ने तोड़ा दम

    Sat May 1 , 2021
    नई दिल्‍ली। देश भर में ऑक्सीजन, वैक्सीन, बिस्तरों की भारी किल्लत है, दिल्ली में भी ऑक्सीजन की भारी कमी देखने को मिल रही है, कोरोना संकट को दिल्ली हाईकोर्ट में ऑक्सीजन पर सुनवाई चल रही है। इस दौरान दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार ने कहा कि सरकार राजधानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved