• img-fluid

    केंद्र के सख्‍त निर्देश, डीपफेक वीडियो और फोटो बनाने वाले जाएंगे जेल

  • November 25, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। केंद्र सरकार ने डीपफेक वीडियो (deepfake video) के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है। डीपफेक वीडियो बनाने पर आईटी रूल (it rule) का उल्लंघन होगा और उस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। सरकार ने जीरो टॉलरेंट पॉलिसी की घोषणा की है और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियो बनाने वालों की पहचान की जाएगी।

    केंद्र सरकार की तरफ से डीपफेक वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। मतलब अगर आप बिना किसी की इजाजत के उसका डीपफेक वीडियो बनाते हैं, तो आपको जेल तक जाना पड़ सकता है, क्योंकि डीपफेक वीडियो बनाने को लेकर केंद्र सरकार नया नियम ला रही है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने हाल ही में टॉप सोशल मीडिया कंपनी के साथ मीटिंग की थी, जिसके बाद डीपफेक वीडियो के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है।



    डीपफेक वीडियो पर सरकार की सख्ती
    राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर डीपफेक वीडियो बनाते हैं, तो उसे आईटी रूल का उल्लंघन माना जाएगा। सरकार की तरफ से ऐसे व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। अगर उसकी तरफ से डीपफेक वीडियो बनाने वाले के खिलाफ एक्शन नहीं लिया जाता है। उन्होंने साफ किया कि वो डीपफेक वीडियो के खिलाफ जीरो टॉलरेंट पॉलिसी अपनाने जा रहे हैं।

    डीपफेक वीडियो को होगी पहचान
    रिपोर्ट की मानें, तो सबसे पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डीपफेक वीडियो बनाने वाले की पहचान की जाएगी। इसके बाद उस डीपफेक वीडियो को बनाने वालें की पहचान की जाएगी। इस तरह डीपफेक वीडियो बनने वाले पर कार्रवाई की जाएगी। केंद्र सरकार की मानें, तो डीपफेक एक गंभीर खतरा बनकर उभरा है, जिसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मूड बनाया गया है।

    क्या है डीपफेक
    डीपफेक एक टेक्नोलॉजी है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से किसी रियल व्यक्ति का फर्जी वीडियो का फिर ऑडियो बनाते हैं। इमसें मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस दोनों टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है।

    क्यों पड़ी एक्शन की जरूरत?
    अब सवाल उठता है कि आखिर डीपफेक के खिलाफ एक्शन की जरूरत क्यों पड़ी, तो बता दें कि डीपफेक के जरिए बॉलिवुड़, हॉलिवुड, क्रिकेटर और राजनेता के डीपफेक वीडियो बनाए जा रहे हैं, जिसकी वजह से सरकार को डीपफेक वीडियो के खिलाफ सख्ती अपनाई गई है।

    Share:

    Salman Khan ने इस शख्स को दिया 'टाइगर 3' की सफलता का श्रेय, फिल्म के कलेक्शन पर भी तोड़ी चुप्पी

    Sat Nov 25 , 2023
    डेस्क। अभिनेता सलमान खान की दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘टाइगर 3’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त कलेक्शन किया। यह ‘टाइगर’ फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जिसमें तीसरी बार सलमान अपनी भूमिका दोहरा रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर सलमान और कटरीना कैफ की इस फिल्म को शानदार प्रतिक्रिया मिली है। ‘टाइगर 3’ का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved