• img-fluid

    सफाई पर सख्ती जारी : दरोगा, सीएसआई सहित 55 से ज्यादा का वेतन राजसात

  • August 07, 2020


    हल्ला गाड़ी का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर गया, बैटरी चोरी हुई, सेवा समाप्त
    इन्दौर। इन दिनों निगम का सारा अमला सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में जुटा हुआ है और अधिकारियों की टीमें निरीक्षण करने के साथ-साथ लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई भी कर रही हैं। कल 55 से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों के वेतन राजसात की कार्रवाई हुई। इसके अलावा हल्ला गाड़ी का एक ड्राइवर जवाहर मार्ग पर गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया। इस दौरान गाड़ी की बैटरी चोरी हो गई तो उसकी सेवा समाप्त कर दी गई।
    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक रोज सुबह स्वास्थ्य अधिकारियों से लेकर सीएसआई और अन्य अधिकारी सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने निकल रहे हैं। इसके अलवा निगमायुक्त प्रतिभा पाल भी कई जगह खुद मौके पर जाकर सफाई व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। इसके पहले भी कई लापरवाह कर्मचारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है और कल फिर 55 से ज्यादा कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई, जिनका वेतन राजसात किया गया है। इनमें कई सीएसआई और दरोगा से लेकर सफाई कामगार शामिल हैं। अधिकारियों के मुताबिक वार्ड क्रमांक 8, 12, 18, 37, 63, 65 और कई अन्य वार्डों में सफाई व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं पाई गई और कई जगह तो सड़क किनारे ही कचरे के ढेर मिले, जिसके चलते क्षेत्र के सीएसआई, दरोगा और सफाई कामगारों का वेतन काटने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा कल जवाहर मार्ग पर वार्ड 68 की हल्ला गाड़ी का ड्राइवर अनिल सोनी सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर कहीं चला गया। जब वह लौटा तब तक गाड़ी की बैटरी चोरी हो चुकी थी। उसने अफसरों को मामला बताया तो लापरवाही पर उसकी सेवा समाप्त कर दी गई।

    Share:

    रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को अब नहीं मिलेंगे "बंगला चपरासी"

    Fri Aug 7 , 2020
    नई दिल्ली । भारतीय रेलवे ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर टेलीफोन अटेंडेंट-कम-डाक खलासी (टीएडीके) के रूप में जाना जाने वाला “बंगला चपरासी” की तैनाती को समाप्त करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने सभी जोन के महाप्रबंधकों को भेजे आदेश में टीएडीके की नियुक्ति से संबंधित मुद्दा रेलवे बोर्ड की समीक्षा के अधीन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved