इंदौर (Indore)। मध्यप्रदेश के 12 शहरों में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा आज शुरू हो रही है, जो आगामी 12 सितंबर तक एक महीना जारी रहेगी। इस दौरान मात्र 3 दिन अवकाश रखा गया है। परीक्षा में प्रत्येक अभ्यर्थी को त्रिस्तरीय बायोमैट्रिक जांच से गुजरना होगा, यानी परीक्षा शुरू होने से कंप्यूटर कक्ष में प्रवेश के दौरान और परीक्षा समाप्ति पर ऑनलाइन आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा।
मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक के 7411 पदों पर 1 महीने तक चलने वाली भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो रही परीक्षा में 8 लाख 70 हजार युवा सहभागिता करेंगे। अकेले इंदौर शहर में तकरीबन 1 लाख छात्र शामिल होंगे। एक शिफ्ट में इंदौर शहर में 7 परीक्षा केंद्रों पर तकरीबन 1600 अभ्यर्थी दे पाएंगे। आज दोपहर और शाम के सत्र में परीक्षा हो रही है। कल सुबह दोपहर और शाम 3 सत्र में परीक्षा आयोजित की जाएगी। सहायक समन्वयक नोडल अधिकारी मनोहरदास सोमानी ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा से सवा घंटा पहले रिपोर्टिंग करना होगी।
आज दोपहर 12.30 बजे शुरू होने वाली पहली परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे से अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू हो गया था। ऑनलाइन होने वाली परीक्षा में हर परीक्षा केंद्र पर दो ऑब्जर्वर प्रोफेसर या व्याख्याता स्तर के बनाए गए हैं, वहीं एसडीएम स्तर के तीन अधिकारियों की फ्लाइंग स्क्वायड भी औचक निरीक्षण के लिए तैयार है। इंदौर शहर में सेज यूनिवर्सिटी एक और दो, मसीह कन्या विद्यालय वैष्णो पॉलिटेक्निक कॉलेज, केके विज्ञान विद्यालय, अरविंदो इंस्टीट्यूट एंड टेक्नोलॉजी, ओरिएंटल यूनिवर्सिटी आदि स्थानों पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 12 सितंबर तक जारी रहने वाली परीक्षा में 15 अगस्त, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन तीन दिन अवकाश रखा गया है। कुल 28 दिन तक सतत परीक्षा आयोजित की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved