img-fluid

एक सप्ताह में काम शुरू नहीं हुआ हुआ तो अधिकारी पर होगी सख्त कार्रवाई

November 15, 2022

  • 3 करोड़ होगा जारी, अभी तक नहीं रखाई एक भी ईंट

विदिशा। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान नीति आयोग के द्वारा जिले के निकाय क्षेत्रों में आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु जारी की गई। राशि व कार्यों की अद्यतन स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर भार्गव ने अनुविभागवार निकाय क्षेत्रों में अब तक आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु क्रियान्वित प्रक्रिया की समीक्षा के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए है कि आगामी एक सप्ताह में यदि निर्माण कार्य शुरू नहीं होता है तो संबंधित निकाय अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

सात नवीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य किया जाना है
कलेक्टर ने निकायवार संवाद के दौरान संबंधित मुख्य नगरपालिका अधिकारी से यह भी जाना कि किस तारीख से निर्माण कार्यों की शुरूआत कराएंगे। जिसका उन्होंने बकायदा समीक्षा बैठक की प्रोसेटिंग में दर्ज कराई है। विदिशा नगरपालिका के सीएमओ ने बताया कि निकाय क्षेत्र में कुल आठ आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण हेतु राशि जारी की गई है। उक्त भवनों का निर्माण कार्य बुधवार 16 नवम्बर से शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार बासौदा के नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि निकाय क्षेत्र में सात नवीन आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य किया जाना है जो 15 नवम्बर से शुरू हो जाएगा। इसी प्रकार सिरोंज नगरपालिका अधिकारी ने बताया कि पांच आंगनबाड़ी भवनों के लिए भूमि का चिन्हांकन लेआउट डाला जा चुका है और निर्माण कार्य 16 नवम्बर से शुरू हो जाएगा।


3 करोड़ की राशि जारी
नगर परिषद लटेरी, कुरवाई व शमशाबाद में क्रमश: चार-चार आंगनबाड़ी भवनों का निर्माण कार्य कराया जाना है। उपरोक्त सभी नगर परिषद के सीएमओ द्वारा गुरूवार 17 नवम्बर से भवन निर्माण कार्य शुरू कराए जाने से कलेक्टर को अवगत कराया है। गौरतलब हो कि नीति आयोग द्वारा जिले के निकाय क्षेत्रों में आंगनबाडी भवनों के निर्माण हेतु तीन करोड़ की राशि जारी की गई है।

Share:

सिसौदिया के अथक प्रयासों से पहली बार होगा राघोगढ़ का परिसीमन

Tue Nov 15 , 2022
नगरीय प्रशासन मंत्री, पीएस से चर्चा कलेक्टर के नाम आया पत्र विजय सिंह जाट गुना। मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के द्वारा लगातार किए जा रहे अथक प्रयासों की बदौलत अब राघोगढ़ नपा का जल्द परिसीमन होगा जिससे कि चुनाव लडऩे के इच्छुक भावी उम्मीदवार अब अपना भाग्य […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved