• img-fluid

    दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी…नीट के छात्रों को शिक्षा मंत्री ने दिया आश्वासन

  • June 14, 2024

    नई दिल्ली: नीट 2024 की परीक्षा में धांधली (Rigging in NEET 2024 exam) के आरोप और विवाद के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (education minister dharmendra pradhan) ने आंदोलन कर रहे छात्रों को आश्वस्त (reassure the students) किया है कि मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. नीट विवाद सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में भी जा चुका है, जिसके बाद कोर्ट ने ग्रेस मार्क्स रद्द करते हुए 1563 छात्रों से दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था. साथ ही परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए से जवाब भी मांगा है. हालात को देखते हुए चिंतित छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने अब इन छात्रों से मुलाकात करके मामले का जल्द कोई ना कोई हल होने का आश्वासन दिया है.

    केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मामले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जो भी आदेश आएगा, वह माना जाएगा. धर्मेंद्र प्रधान ने आज यूपी के कन्नौज और दिल्ली से आए दो हर्ष और विकास नाम के छात्रों से मुलाकात की थी. इन छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी उनसे मिले थे. मुलाकात के बाद छात्रों ने कहा कि केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उनकी बातों को गौर से सुना. और ये आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


    केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि चूंकि यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है इसलिए पहले कोर्ट की कार्यवाही को देखना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इंक्वारी ऑर्डर भी किया गया है. दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों ने पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की है. और दोबारा एग्जाम में बैठने का मौका मांगा है. शिक्षा मंत्री ने आश्वस्त किया कि छात्र निश्चिंत रहें, पूरी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से होगी.

    शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत परीक्षार्थियों के हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मैं परीक्षार्थियों को आश्वस्त करता हूं कि किसी के भी करियर के साथ खिलवाड़ नहीं होगा. उन्होंने ये भी कहा कि NEET की काउंसिलिंग प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब इस दिशा में बिना कोई भ्रम के आगे बढ़ने की जरूरत है. इससे पहले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ये भी कहा था कि NEET पेपर लीक का कोई सबूत सामने नहीं आया है. उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि छात्रों के भविष्य पर राजनीति करना उनकी पुरानी आदत है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस मुद्दे पर राजनीति करना ठीक नहीं. विपक्ष छात्रों को गुमराह करना बंद करे.

    Share:

    UP-बिहार और दिल्ली समेत इन राज्यों में हीटवेव का अलर्ट, अगले 5 दिन पड़ेगी भीषण गर्मी

    Fri Jun 14 , 2024
    नई दिल्ली: पूरा देश इस वक्त भीषण गर्मी (Extreme heat) की मार झेल रहा है. आलम ये है की घर से बाहर निकलना भी लोगों को भारी पड़ रहा है. मौसम विभाग (weather department) की मानें तो अभी इस भीषण और जलाने वाली गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. यूपी, बिहार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved