img-fluid

अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई – महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

April 27, 2025


मुंबई । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis) ने कहा कि अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ (Against Illegal Pakistani Citizens) सख्त कार्रवाई की जाएगी (Strict Action will be taken) ।


मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बीजापुर से आए लोगों को 48 घंटे के भीतर वापस भेजा जाएगा, जबकि अन्य अवैध प्रवासियों को भी केंद्र सरकार की नीति के तहत ढूंढकर उचित कार्रवाई की जाएगी। केंद्र की नीति के अनुसार, अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को उसी तरह ढूंढा जाएगा, जैसे बांग्लादेशी प्रवासियों के मामले में किया गया था। अवैध प्रवासियों की पहचान और उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस बीच, महाराष्ट्र के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने फडणवीस की प्रशंसा करते हुए उन्हें राज्य का अब तक का सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया। बावनकुले ने कहा कि फडणवीस 2034 तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे। इस बयान पर हल्के-फुल्के अंदाज में प्रतिक्रिया देते हुए फडणवीस ने कहा, “अगर बावनकुले का बस चले, तो वे मुझे अगले सौ साल तक मुख्यमंत्री बनाए रखेंगे।”

फडणवीस ने आतंकवाद के खिलाफ भी कड़ा रुख अपनाने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ने का संकल्प और मजबूत हुआ है। पाकिस्तान को अगर सिंधु जल समझौते के तहत पानी की आपूर्त‍ि रोक दी गई, तो उसे बूंद-बूंद पानी के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। असावरी जगदाले मामले का जिक्र करते हुए फडणवीस ने इसे मन को झकझोरने वाला बताया। उन्होंने कहा कि यह मामला समझ से परे है। जो लोग इसे स्वीकार करना चाहते हैं उन्हें इसे स्वीकार करना चाहिए।

Share:

  • पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दादर में मुंबईकरों ने किया विरोध-प्रदर्शन

    Sun Apr 27 , 2025
    मुंबई । पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ (Against Pahalgam Terror Attack) दादर में (In Dadar) मुंबईकरों ने विरोध-प्रदर्शन किया (Mumbaikars Protest) । इस प्रदर्शन में भारी संख्या में लोग शामिल हुए । प्रदर्शन में शामिल लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए, जिन पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved