img-fluid

नीमच हत्याकांड में तो कठोर कार्यवाही हुई, लेकिन दतिया हत्याकांड पर चुप क्यों है कांग्रेस? : विष्णुदत्त शर्मा

August 29, 2021

भोपाल। नीमच (Neemuch) में हुई घटना दर्दनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम ही होगी। लेकिन इससे भी ज्यादा निंदनीय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (State Congress President Kamal Nath) का रवैया है, जो मानवीय पहलू को नजरअंदाज करते हुए इस घटना पर तो राजनीति कर रहे हैं, लेकिन दतिया की घटना को लेकर चुप्पी साध रखी है जहां पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) के बेटे ने अल्पसंख्यक वर्ग के एक व्यक्ति की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कही।


  प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि नीमच में हुई घटना की भारतीय जनता पार्टी कड़ी निंदा करती है और प्रदेश की सरकार इस घटना के आरोपियों पर कार्रवाई के लिए दृढ़ संकल्पित है। घटना के कुछ घंटों के अंदर ही इस घटना के मुख्य आरोपी का अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया गया है, वहीं कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि चाहे नीमच की घटना के आरोपी हों या दतिया की घटना के आरोपी प्रदेश सरकार किसी को नहीं बख्शेगी और सभी को कानून के दायरे में लाने तथा कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।

श्री शर्मा ने इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ के रवैये को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि कांग्रेस को हर घटना पर राजनीति करने, समाज के विभिन्न वर्गों में दरार पैदा करने और लोगों को भ्रमित करने की आदत पड़ चुकी है। श्री शर्मा ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया पर शोर मचाने वाले कांग्रेस के कमलनाथ और दिग्विजयसिंह जैसे नेता दतिया की घटना पर क्यों चुप हैं? उन्होंने कहा कि दतिया में पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के बेटे ने अल्पसंख्यक वर्ग के शहजाद खान के पहले पैरों में गोली मारी, फिर लाठियों से पीटा और फिर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी। लेकिन इस निर्मम और बर्बर घटना पर कमलनाथ और दिग्विजयसिंह समेत कांग्रेस के किसी नेता ने इस बारे में एक शब्द भी बोलना उचित नहीं समझा। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के इस दोहरे रवैये से उनका चरित्र उजागर हो गया है और प्रदेश की जनता अब उनके बहकावे में नहीं आने वाली।

Share:

विकास का प्रकाश गरीबों तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित : शिवराज

Mon Aug 30 , 2021
– मुख्यमंत्री ने किया स्वनिधि योजना के द्वितीय चरण का शुभारंभ – पीएम स्वनिधि योजना के 50 हजार हितग्राहियों को 50 करोड़ की राशि वितरित भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। साथ ही जन-कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved