• img-fluid

    हल्दवानी की हिंसक घटना पर की जाए सख्त कार्रवाई – उन्नाव सांसद साक्षी महाराज

  • February 11, 2024


    बागपत । उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज (Unnao MP Sakshi Maharaj) ने कहा कि हल्दवानी की हिंसक घटना पर (On the Violent Incident in Haldwani) सख्त कार्रवाई की जाए (Strict Action should be taken) । साक्षी महाराज ने उत्तराखंड के हल्द्वानी की घटना पर कहा कि पहले देश में लव जिहाद पर कार्रवाई हो रही थी, अब सरकार लैंड जिहाद पर कार्रवाई कर रही है। साक्षी महाराज दिल्ली से पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रमोद काठा की बेटी की शादी समारोह में शामिल होने बागपत पहुंचे थे।


    इस दौरान साक्षी महाराज ने पत्रकारों से कहा कि हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई हिंसा को लेकर कहा कि जिस तरीके से पहले लव जिहाद चलता था, ठीक उसी तरह अब लैंड जिहाद चल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि यह बीमारी बहुत पुरानी है। लैंड जेहाद के खिलाफ कार्रवाई करेंगे तो दर्द तो होगा ही, लेकिन, ऐसी घटनाओं से बचना चाहिए। इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे।

    उन्होंने पत्रकारों से कहा कि रालोद और बीजेपी के गठबंधन होने पर जंयत चौधरी की पार्टी को अमृत मिलेगा। उसके सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे। सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न मिलने से यह सम्मान केवल जाट समुदाय के लिए नहीं, बल्कि संपूर्ण किसानों पर बड़ा प्रभाव होगा। जनता राष्ट्रवाद के रास्ते पर चल पड़ी है। इसका परिणाम ये होगा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश की सभी सीट राष्ट्रीय लोकदल और भारतीय जनता पार्टी दोनों मिलकर जीतेंगे।

    सांसद ने कहा कि एक जमाना था जब जय श्रीराम कहने वालों को गोली से छलनी कर दिया जाता था, आज उसी देश में विश्व का सबसे भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है जिसे देखने देश विदेश के लोग आ रहे हैं। सरकार के मंत्री विधायक कहीं न कहीं संत के शरण में देखकर लगता है कि भारत बदल रहा है। इस धरती पर इकलौते हम हैं जो कहते हैं सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु निरामया से विश्व का कल्याण हो।

    Share:

    हल्द्वानी पुलिस बनभूलपुरा हिंसा मामले में चारों संदिग्धों से कर रही है पूछताछ

    Sun Feb 11 , 2024
    हल्द्वानी । बनभूलपुरा हिंसा मामले में (In Banbhulpura Violence Case) हल्द्वानी पुलिस (Haldwani Police) चारों संदिग्धों से (All Four Suspects) पूछताछ कर रही है (Is Interrogating) । हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिसान परवेस, जावेद सिद्दकी, महबूब आलम और अरसद अयूब को गिरफ्तार किया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved