img-fluid

परीक्षा में फेल होने का तनाव, छात्रा ने दी जान

  • March 28, 2025

    इंदौर। परीक्षा में फेल होने के बाद डिप्रेशन में आई एक छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि दूसरे प्रयास के पास भी वह पास नहीं हो पाई तो यह कदम उठा लिया। संजय नगर राऊ की रहने वाली 18 साल की खुशी पिता संजय ने गुरुवार को घर पर जहर खा लिया था। उसकी तबीयत बिगडऩे लगी तो परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से एमवाय अस्पताल रैफर कर दिया गया। इलाज के दौरान खुशी की मौत हो गई। परिजन का कहना है कि वह 12वीं की छात्रा थी। पिछले साल वह स्कूल में फेल हो गई थी। उसने दूसरी बार भी एग्जाम दी। उसमें भी वह फेल हो गई। इसी बात को लेकर वह तनाव में आ गई और जान दे दी। खुशी के पिता संजय मजदूरी करते हैं। परिवार में उसकी एक बहन और भाई है।\


    दुकान संचालक की संदिग्ध मौत
    एक दुकान संचालक की संदिग्ध मौत हो गई। कनाडिय़ा पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय बाबूलाल परमार के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हुआ। वह कनाडिय़ा क्षेत्र में पंक्चर की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि दुकान के पास ही वह बेसुध मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि उसकी मौत कैसे हुई।

    Share:

    इंदौर में 1 दिन में 1500 रजिस्ट्री, पिछले पूरे वित्त वर्ष में हुई रजिस्ट्री का रिकॉर्ड चार दिन पहले टूटा

    Fri Mar 28 , 2025
    इंदौर. पिछले वित्त वर्ष (last financial year) में इंदौर (Indore) में जितनी रजिस्ट्री (registrations) हुई थीं उसका रिकॉर्ड (record) इस वित्त वर्ष में 4 दिन पहले ही टूट गया है। कल गुरुवार को 1 दिन में इंदौर में 1500 रजिस्ट्री हुईं। इससे राजस्व के रूप में करीब 25 करोड़ रुपए की आय अर्जित की गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved