नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजार में हफ्त के दूसरे कारोबारी दिन मजबूती लौटी और हरे निशान पर कारोबार होता दिखा। इससे पहले सोमवार को उतार-चढ़ाव भरे सेशन के बाद प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स सपाट बंद हुए। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अंकां की मजबूती के साथ 80100 के पार पहुंच गया।
दूसरी ओर, निफ्टी 24350 के पार निकल गया। सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 178.97 (0.22%) अंकों की बढ़त के साथ 80,126.41 पर कारोबार करता दिखा। वहीं, दूसरी ओर निफ्टी भी 46.41 (0.19%) अंक चढ़कर 24,366.95 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में एलटी फूड्स के शेयर 11% तक मजबूत हुए जबकि मारुति सुजूकी के शेयर 3% उछले।
एमएसीएक्स में तकनीकी खराबी, सुबह 9 बजे की जगह 10 बजे से कारोबार
एमसीएक्स में तकनीकी समस्याओं के कारण नियमित समय 9 बजे के बजाय मंगलवार को सुबह 10 बजे कारोबार शुरू होगा। कंपनी की ओर से उनकी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी गई है। एमसीएक्स ने अपने बयान में कहा, ‘कुछ तकनीकी मुद्दों के कारण कल की ट्रेडिंग सेशन से जुड़ी प्रक्रियाओं को पूरा करने में देरी हुई है और इसलिए मंगलवार को विशेष सत्र सुबह 09:45 बजे शुरू किया जाएगा और बाजार में सुबह 10:00 बजे खुलेगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved