img-fluid

स्ट्रीट वेंडर्स को रोटरी क्लब के मेले ‘आनंदम’ में मिलेगा प्लेटफॉर्म, मेले से मिली राशि से जरूरतमंदों को देंगे मिठाई व पटाखे

October 26, 2023

इंदौर।जरूरतमंदों के लिए खड़े रहने वाले और सामाजिक का सरोकार में हमेशा आगे रहने वाले रोटरी क्लब ने दीपावली पर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए कोशिश की है। रोटरी क्लब द्वारा आयोजित दीपावली मेले आनंदम में स्ट्रीट वेंडर्स को भी प्लेटफार्म दिया जाएगा। इसके साथ ही रोटरी क्लब की घोषणा की है कि इस मेले के से होने एकत्रित होने वाली राशि से गरीबों और जरूरतमंदों को दीपावली की मिठाई पटाखे वितरित किए जाएंगे।

रोटरी इंदौर प्रोफेशनल्स का ये मेला ‘आनंदम’ कल से शुरू होगा और 29 अक्टूबर तक विजयनगर चौराहा के सजनप्रभा गार्डन में चलेगा। सड़क या रेहड़ी पर दीए, पूजन सामग्री बेचने वालों के लिए यहां विशेष स्थान तय किया गया है। उनके लिए ये फ्री स्टॉल्स होंगे। आयोजन से एकत्रित राशि का उपयोग जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए किया जाएगा।


रोटरी क्लब ऑफ इंदौर प्रोफेशनल्स के अध्यक्ष विवेक तांतेड़ और इवेंट चेयरमैन गौरव पारीक ने बताया कि दीपावली एक ऐसा त्योहार है, जिसकी रोशनी सबके जीवन में बिखरनी चाहिए। छोटे स्तर पर सामान बेचने वालों को लाभ मिल सके, इसलिए उनके लिए नि:शुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाए हैं। जरूरतमंदों को कपड़े, खिलौने और स्टेशनरी का सामान भी इस दौरान दिया जाएगा।

मेले में कपड़ों के साथ ही किचन नीड्स, डेकोरेशन, होम मेड रेडी टू यूज़ फ़ूड, खिलौने, बेकरी, एक्सेसरीज़ मौजूद होंगे। यहां विशेष तम्बोला, डेली लकी ड्रॉ, ओपन माइक कॉन्टेस्ट, दीवाली शॉपिंग ट्रेज़र हंट, कुकिंग, डांस व म्यूज़िक जैसे खास आकर्षण भी होंगे।

Share:

महाराष्ट्र के शिरडी में श्री साईबाबा समाधि मंदिर में पूजा-अर्चना की पीएम मोदी ने

Thu Oct 26 , 2023
मुंबई । पीएम मोदी (PM Modi) ने महाराष्ट्र के शिरडी में (In Shirdi Maharashtra) श्री साईबाबा समाधि मंदिर में (At Shri Saibaba Samadhi Temple) पूजा-अर्चना की (Offered Prayers) । महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस, सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस भी मौजूद थे । एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved