img-fluid

फुटपाथी कारोबारियों को अब एक लाख रु. तक का ऋण

July 24, 2024


इंदौर। पिछले दिनों केंद्र सरकार (Central government) ने पीएम स्वनिधि (PM Swanidhi) सहित अन्य योजनाओं में प्रदेश (State) के अव्वल आने पर अवॉर्ड वितरित किए थे। वहीं कल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) ने इन योजनाओं की समीक्षा भी की, जिसमें छोटे फुटपाथी कारोबारियों (Street vendors) को एक लाख रुपए तक का ऋण उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई। इसका लाभ उन छोटे कारोबारियों को मिलेगा, जिन्होंने पूर्व में इस योजना के तहत ली राशि का भुगतान समयसीमा में कर दिया हो।


कोरोना काल में ठेले, गुमटी और फुटपाथ पर कारोबार करने वाले छोटे व्यवसायियों को रोजगार देने के लिए पीएम स्वनिधि योजना शुरू की गई और इंदौर सहित मध्यप्रदेश में हजारों छोटे कारोबारियों को कैश, यानी नकद यह राशि उपलब्ध कराई गई। तीन चरणों में क्रमश: 10 हजार, 20 हजार और फिर 50 हजार रुपए का ऋण अभी उपलब्ध कराया जा रहा है। अगर ऋणदाता तय समय पर किस्तें जमा कर देता है तो उसे अगली बार बढ़ी हुई राशि उपलब्ध कराई जाती है। अब 50 हजार से लेकर एक लाख रुपए की राशि भी ऐसे कारोबारियों को उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है, जिन्होंने समय पर ऋण चुकाया और प्रोत्साहन के लिए वे अपने रोजगार का दायरा बढ़ाना चाहते हैं। प्रदेश में अभी तक इस योजना के तहत 12 लाख 34 हजार 707 आवेदन मंजूर भी किए जा चुके हैं।

Share:

255 एकड़ के पीथमपुर लॉजिस्टिक पार्क को मिला 60 करोड़ का बूस्टर डोज

Wed Jul 24 , 2024
पहला चरण अगले साल होगा पूरा, जमीन अधिग्रहण में समस्या, सुप्रीम कोर्ट ने एक समान मुआवजा के दिए निर्देश इंदौर। केंद्र की मोदी सरकार (modi government) ने अपने बजट (Budget) में पीथमपुर (Pithampur) में आने वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क (Logistics Park) के लिए इस साल 60 करोड़ (60 crore) रुपए की राशि मंजूर की है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved