भोपाल। प्रदेश से लेकर केंद्र सरकार स्ट्रीट वेंडर समेत अन्य लोगों को बैंकों से कर्ज दिलाने पर जोर दे रही हैं। इसके बावजूद भी बैंक हितग्राहियों को आसानी से कर्ज मुहैेया नहीं करा रहे हैं। बैंकों द्वारा लोन प्रकरण अटकाए जाने के विरोध में रायसेन जिले की बेगमगंज नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों ने बैंकों के सामने कचरा डालकर विरोध किया है। कचरा गाडिय़ों से एसबीआई, सेंट्रल बैंक आईसीआईसीआई बैंक के सामने कचरा डाल दिया। बैंक प्रबंधकों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना से अवगत कराया। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के तहत 10-10 रुपए के कर्ज दिए जा रहे हैं। इसके तहत सफाईकर्मचारियों के लोन प्रकरण भी स्वीकृत किए गए थे। बेगमगंज स्थित एसबीआई , सेंट्रल बैंक, सेंट्रल ग्रामीण बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को स्ट्रीट वेंडर के तहत हितग्राहियों को कर्जा दिया गया था। लेकिन उनके द्वारा यह लोन प्रकरण अटकाए जा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved