मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Shraddha Kapoor and Rajkumar Rao) की फिल्म स्त्री 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है। ‘सिरकटे का आतंक’ लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि स्त्री 2 (Stree 2) साल की सबसे बड़ी ओपनर हो गई है। इस फिल्म ने पहले दिन भारत में 54.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
15 अगस्त को सिनेमाघरों में 9 फिल्में रिलीज हुई, जिनमें साउथ से लेकर बॉलीवुड की फिल्में शामिल है. लेकिन कलेक्शन के मामले में एक फिल्म तो 3 दिन के कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. यह और कोई नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 है, जिसने 3 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. जबकि फिल्म का बजट 60 करोड़ बताया जा रहा है. इसके साथ ही इस फिल्म ने सभी को पीछे छोड़ दिया है.
View this post on Instagram
चंदेरी में होगा सिरकटे का आतंक
अमर कौशिक द्वारा डायरेक्ट की गई यह फिल्म एक हॉरर कॉमेडी है और साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री का सीक्वल है। स्त्री 2 की शुरुआत भी चंदेरी गांव से होती है। स्त्री 2 में सभी लोगों को स्त्री का इंतजार है। वो चंदेरी की महिलाओं को सिरकटे के आतंक से बचाएगी। इस फिल्म में दर्शकों के लिए कुछ सरप्राइज भी हैं। फिल्म में आपको वरुण धवन का कैमियो देखने को मिलेगा।
कैसी है श्रद्धा कपूर-राजकुमार राव की स्त्री 2
बता दें, स्त्री 2 के साथ-साथ सिनेमाघरों में अक्षय कुमार तापसी पन्नू की खेल-खेल में और जॉन अब्राहम की वेदा भी रिलीज हुई है। दो फिल्मों के साथ रिलीज हुई स्त्री 2 की कमाई देखकर साफ है कि दर्शकों को हॉरर कॉमेडी देखना पसंद आ रहा है। स्त्री 2 के रिव्यू की बात करें तो यह फिल्म आपको जमकर हंसाने के साथ-साथ डराने भी वाली है। फिल्म के डायलोग, स्क्रीनप्ले और कलाकारों की एक्टिंग आपको बेहद पसंद आनेवाली है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved