गाजियाबाद (Ghaziabad)। गाजियाबाद जिले में इस समय आवारा कुत्तों का आतंक (terror of stray dogs) बड़ी समस्या है। घरों के बाहर कुत्ते रहते हैं ऐसे में घर से निकलना मुश्किल हो जाता है। बच्चों के घर से बाहर निकलने में डर लगा रहता है!
जिले में सोमवार से मंगलवार के बीच 24 घंटे में 85 बच्चों सहित 156 लोगों पर आवारा कुत्तों ने हमला किया। ये सभी लोग मंगलवार को एमएमजी, संयुक्त और चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंटी रेबीज वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के लिए पहुंचे। 354 लोगों ने दूसरी व तीसरी डोज लगवाई।
महागुनपुरम सोसायटी में कुत्तों के हमलों से बचाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू की गई है। सोसायटी के अध्यक्ष यशपाल यादव ने बताया कि सुबह के समय बच्चों को स्कूल जाते और वापस आते समय गार्डां की मदद से पेट्रोलिंग की जा रही है। यशपाल ने अन्य सोसायटियों से भी अपील किया कि कुत्तों से लोगों को बचाने के लिए पेट्रोलिंग शुरू कराएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved