गुना। हाल ही में गुना जिला दंडाधिकारी फ्रेंक नोबल ए. द्वारा धारा 144 द.प्र.सं. के तहत एक आदेश पारित कर जिले में भूसे के निर्यात को पूरे तरह से प्रतिबंधित करते हुये आदेश का पालन नहीं करने वालों पर वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं । उक्त निर्देशों का जिले में कडाई से पालन किये जाने हेतु गुना पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । इसी सिलसिले में गत् 06 अप्रेल को जिले के म्याना थाना अंतर्गत ऊमरी चौकी पुलिस द्वारा भूसे के अवैध परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए भूसे से भरे एक मिनी ट्रक को जप्त कर वैधानिक कार्यवाही की गई है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 06 अप्रैल को रात्रि गश्त के समय ऊमरी चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम खैरीखता तरफ से भूसे से भरा हुआ एक मिनी ट्रक क्रमांक किसी दूसरे जिले में जा रहा है, इस सूचना के मिलते ही ऊमरी चौकी से पुलिस टीम तत्काल ग्राम दुधौनिया मोड पर पहुंची और जहां पर उक्त मिनी ट्रक के आने पर पुलिस द्वारा ट्रक को रोक लिया गया, जिसके चालक ने पूछताछ पर अपना नाम रामनरेश पुत्र रामकृष्ण धाकड उम्र 43 साल निवासी ग्राम निरारा जिला मुरैना का होना बताया । जिससे भूसा निर्यात किये जाने संबंधी दस्तावेज चाहे जाने पर उसके पास कोई वैद्य दस्तावेज नही पाए गए । जिसके गुना जिला दंडाधिकारी के आदेश क्रमांक/एस.डब्लू/नौ-20/20/2021/204 ने उल्लंघन करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी रामनरेश धाकड के कब्जे से भूसे से भरे मिनी ट्रक क्रमांक को मौके पर विधिवत् जप्त कर आरोपी रामनरेश धाकड के विरुद्ध थाना म्याना में अप.क्र. 113/23 धारा 188 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने कई गाडिय़ों को पकड़ा
बताया जाता है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा भूसे के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने अनेकों गाडिय़ों को पकड़ा जो कि अवैध रूप से घुसे का परिवहन एक से दूसरे जिले में कर रही थी कलेक्टर के आदेश के बाद पुलिस द्वारा अब ऐसे वाहनों पर सतत निगाह रखी जा रही है जो कि अवैध रूप से भूसे का व्यापार कर रहे हैं पुलिस की सख्ती के चलते अब अन्य जिलों से आने वाले भूसे के व्यापारी अपना धंधा गुना जिले में नहीं कर पा रहे हैं। बताया जाता है कि व्यापारी भूसा खरीदने के बाद उसमें मिट्टी मिलाकर अन्य जिलों में सप्लाई करते हैं जिससे कि उसमें मिट्टी का वजन बढ़ जाता है और आमदनी दोगुनी हो जाती है लेकिन इस बार पुलिस-प्रशासन की सख्ती के चलते भूसा माफियाओं का धंधा चौपट होने की कगार पर पहुंच गया। म्याना थाना पुलिस की इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक विपेन्द्र सिंह चौहान, ऊमरी चौकी प्रभारी सउनि महेन्द्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक मंगल सिंह तोमर एवं आरक्षक करण सिंह भदोरिया की विशेष भूमिका रही है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved