इंदौर में चल रही विहिप की केन्द्रीय समिति की बैठक में विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी कर रहे हैं चिंतन
इंदौर। शहर में चल रही विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की केन्द्रीय प्रबंध समिति की बैठक में देश के विभिन्न राज्यों से आए पदाधिकारी लव जिहाद और धर्मांतरण को लेकर अपने-अपने विचार रख रहे हैं। इसके बाद रणनीति बनाकर तय किया जाएगा कि किस प्रकार से इसे रोका जाए। पूरे देश में इस साल लव जिहाद के मामलों में वृद्धि हुई है जो हिन्दू समाज के लिए चिंता का विषय है।
इंदौर में चल रही विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की केन्द्रीय प्रबंध समित एवं प्रन्यायी मंडल की बैठक में इस बार कई बिन्दुओं पर काम किया जा रहा है। बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। बैठक में हिन्दू समाज का सशक्तिकरण करना मूल लक्ष्य रखा गया है। तीन दिवसीय बैठक में मुस्लिम घुसपैठ के साथ-साथ लव जिहाद, धर्मांतरण, जनसंख्या असुंलन, बढ़ती इस्लामिक जिहादी हिंसा, गौ हत्या रोकने तथा मंदिरों के सरकारी नियंत्रणों से मुक्ति पर अलग-अलग विचार किया जा रहा है। विहिप के केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने बताया कि देशभर से आए विचारक और पदधिकारी इन विषयों पर अपने-अपने विचार रख रहे हैं और इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई जाना है। बैठक में मजहबी कट्टरता, चुनौती और समाधान विरूाय पर प्रस्ताव पारित किया जाएगा। इसके साथ ही विहिप 2024 में अपनी षष्ठपूर्ति यानि 60 साल पूरे होने का समारोह मनाएगा, जिसमें एक लाख से अधिक गांवों में समितियां बनाई जाना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved