भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह बैठक 24 मई को रखी गई थी, जिसे अब 26 मई को कर दिया गया है। अब दिल्ली में 26 मई के एमपी कांग्रेस के बड़े नेताओं की सुबह 11 बजे आलाकामन के साथ बैठक होगी। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी के साथ एमपी के दिग्गज नेताओं की ये महत्वपूर्ण बैठक होगी। जिसमें मप्र के टॉप 10 लीडर आलाकमान के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। जिसमे आगे की रणनीति बनाई जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, दिग्विजय सिंह,सुरेश पचौरी,गोविंद सिंह,अजय सिंह, अरुण यादव, कांतिलाल भूरिया, विवेक तंखा, राजमणि पटेल और नकुलनाथ शामिल होंगे।
कमलनाथ ने ओबीसी पर खेला बड़ा दांव
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को पिछड़ा वर्ग के पक्ष में बड़ा दांव खेला। उन्होंने जातिगत जनगणना को समर्थन देते हुए पिछड़ा वर्ग को न्याय दिलाने का वादा किया है। कमलनाथ ने कहा कि जातिगत जनगणना जरूर होनी चाहिए। इससे विभिन्न वर्गों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। ओबीसी आरक्षण का लाभ अब तक क्यों नहीं मिल सका, इसे भी समझने की आवश्यकता है। न्यायालय में आरक्षण और जातिगत जनगणना का विरोध किसने किया, आज वे क्या हैं, यह भी पता होना चाहिए। कमलनाथ कुर्मी समाज के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved