img-fluid

कांग्रेस के सफाए पर काम कर रहे रणनीतिकार

February 02, 2021

  • 2023 की रणनीति को अमली जामा पहनाने में जुटी भाजपा

भोपाल। बीते विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए मप्र भाजपा अभी से अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गई है। इसके लिए भाजपा ऐसी रणनीति बना रही है, जिससे कि 2023 तक प्रदेश से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया किया जा सके। यही वजह है कि ऐसी रणनीति को अमली जामा पहनाने के लिए विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पचमढ़ी में 13 व 14 फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। यही नहीं पार्टी में इसके लिए कई तरह के नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं। इसके तहत ही सोशल मीडिया के महत्व को देखते हुए उसके लिए रणनीति और गाइड लाइन के साथ पार्टी ने दो से तीन अनुभवी नेताओं का संपादन मंडल बनाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अब जिला अध्यक्षों की अनुमति और उन्हें भरोसे में लिए बिना अब नेता हो या कार्यकर्ता होर्डिंग पोस्टर और दूसरे फोन पर विज्ञापन जारी नहीं करवा पाएंगे। इसके अलावा अब संगठन पूरी तरह से सत्ता से जुड़े निर्वाचित जनप्रतिनिधियों जिसमें विधायक और मंत्रियों को संगठन को मजबूत और बेहतर तालमेल बनाने पर जोर दे रही है। नगरीय निकाय चुनाव फिलहाल भाजपा के लिए एक पड़ाव रहेगा लेकिन उसका बड़ा लक्ष्य आगामी विधानसभा चुनाव ही माना जा रहा है। इसके साथ ही हाल ही में इंदौर पदाधिकारियों की बैठक में शीर्ष नेतृत्व ने यह बता दिया कि यहां बैठे लोग ही भविष्य की भाजपा का चेहरा होंगे यानी जवाबदेही और जिम्मेदारी का अहसास गाइडलाइन से अवगत कराते हुए करा दिया गया इसलिए सभी को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए मानस बना लेना होगा। इस प्रदेश पर पार्टी अलाकमान की भी खास नजर है, जिसकी वजह से ही केन्द्र द्वारा अपने आधा दर्जन पदाधिकारियों को भी अब तक तैनात किया जा चुका है। दरअसल इस पूरी कवायद के पीछे एक बड़ी वजह विपक्ष की भूमिका निभाने वाले भाजपा के टिकट पर श्रीमंत समर्थकों के निर्वाचित विधायक भले ही अब भाजपाई हो चुके हैं, लेकिन उनके मूल भाजपाई नेताओं के साथ समन्वय की मजबूती जरूरी है। भाजपा संगठन इस बार किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रखना चाहती है। इसके लिए अभी से कार्यकर्ताओं से लेकर नेताओं तक को पार्टी द्वारा तैयार की गई पीढ़ी परिवर्तन की नीति के लिए भी मानसिक रुप से तैयार करने के रुप में देखा जा रहा है। पार्टी यह प्रयोग निकाय चुनाव में करने जा रही है, जिसके परिणामों के आधार पर ही विधानसभा चुनाव में लागू किया जाएगा। मध्यप्रदेश में पीढ़ी परिवर्तन के दौर में बदलती भाजपा का बड़ा लक्ष्य मिशन 2023 की और पार्टी आगे बढ़ रही है विधानसभा चुनाव फिलहाल दूर लेकिन 15 महीने के सियासी वनवास के बाद सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा ने संगठन को मजबूत और परिणाम मूलक बनाने के लिए कवायद की जा रही है। इससे यह तो तय है कि इस बार भाजपा मध्यप्रदेश में बहुत पहले से ही विधानसभा के आगामी चुनाव को लेकर जाना चाहती है।

Share:

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान तेजस के नये प्लांट का किया उद्घाटन

Tue Feb 2 , 2021
बेंगलुरु । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की बेंगलुरु यूनिट में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) का उत्पादन करने के लिए नये प्लांट का उद्घाटन किया। भारतीय वायुसेना के लिए एचएएल से 83 एलसीए विमानों की डील एयरो इंडिया-2021 के दौरान ही पूरी होनी है। उन्होंने कहा कि कई देशों ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved