• img-fluid

    ‘भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही’, पेन्नी वोंग से मुलाकात कर बोले जयशंकर

  • November 05, 2024

    कैनबेरा। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन्नी वोंग से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। दोनों नेताओं ने अपने-अपने पड़ोस, हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर भी चर्चा की।

    जयशंकर 15वें ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता के लिए कैनबरा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘आज कैनबेरा में 15वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता के लिए अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेन्नी वोंग से मुलाकात की। इस दौरान हमने इस पर चर्चा की। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। यह मजबूत राजनीतिक संबंधों, मजबूत रक्षा और सुरक्षा सहयोग, विस्तारित व्यापार, अधिक गतिशीलता और गहरे शैक्षिक संबंधों में परिलक्षित होता है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमने अपने-अपने पड़ोस, हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक रणनीतिक परिदृश्य पर चर्चा की।’

    वहीं, वोंग ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की साझेदारी हमारे साझा क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। आज, मैंने अपने अच्छे दोस्त का स्वागत किया।’


    उन्होंने यह भी एलान किया कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल पहली बार भारत में ‘प्रथम राष्ट्र व्यापार मिशन’ भेजेगा। यह मिशन भारत के साथ जुड़ने के इच्छुक प्रथम राष्ट्र व्यवसायों के लिए नई वाणिज्यिक साझेदारी का समर्थन करेगा और प्रथम राष्ट्र व्यवसायों को विदेशों में नए बाजारों में बढ़ावा देगा। उन्होंने आगे कहा, ‘हम विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि, शिक्षा और कौशल, और पर्यटन सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। आज, मैंने घोषणा की कि अल्बानियाई सरकार ऑस्ट्रेलिया-भारत साइबर और महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी भागीदारी के तहत छह प्रभावशाली परियोजनाओं को वित्तपोषित कर रही है।’

    दोनों नेता भारत के रायसीना डायलॉग के ऑस्ट्रेलियाई संस्करण ‘रायसीना डाउन अंडर’ में भी भाग लेंगे। बता दें, रायसीना डायलॉग भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत का प्रमुख सम्मेलन है, जो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों को संबोधित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Share:

    MP: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को मिलेगा 35 फीसदी आरक्षण, कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए

    Tue Nov 5 , 2024
    भोपाल। दिवाली (Diwali) के बाद आयोजित मोहन सरकार की पहली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में सरकारी नौकरियों (Government Jobs) में महिलाओं (Women) को 35 फीसदी आरक्षण (35 Percent Reservation) देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved