भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मौसम (Weather) का अजब-गजब मिजाज (Strange mood) देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से विभिन्न इलाकों में लू (heatwave) चलने के साथ कई जगहों पर आंधी और बारिश (Storm and rain) की भी चेतावनी जारी की है। IMD ने अगले दो दिनों तक कमोबेश ऐसा ही मौसम रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसको लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में 18 जून से मौसम बदलने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 18 जून से गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश की गतिविधियां देखी जा सकती हैं।
बीते 24 घंटे के दौरान भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, शहडोल, सागर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं तो इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। सूबे के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। रीवा, सतना, सीधी, उमरिया, जबलपुर, सागर, गुना और ग्वालियर जिलों में झुलसा देने वाली लू चली। मौसम विभाग का कहना है कि 17 जून को भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रहेगा। मध्य प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लू चलने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
कहां कितना तापमान?
भोपाल …………39.6……….27.2
इंदौर …………. 36.3……….24.3
ग्वालियर……….45.7……….34.9
जबलपुर………..39.5……….27.0
रीवा ……………43.6……….33.0
सतना ………….44.9……….33.2
(डिग्री सेल्सियस में)
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, अनुपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरिसंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह और सागर जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। छिंदवाड़ा, सिवनी, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन जिलों में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है। बैतूल जिले के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं गुना, मऊगंज, सतना, निवाड़ी, मैहर जिलों में लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved