img-fluid

अजब-गजब चोर..! रोड रोलर ही कर लिया चोरी, 2 लाख रुपए में कबाड़ में बेचा

  • March 02, 2025

    महबूबाबाद. तेलंगाना (Telangana) के महबूबाबाद जिले (Mahabubabad) में चोरी (Theft) की अनोखी वारदात (Unique incident)  सामने आई है. यहां अज्ञात चोरों ने एक भारी-भरकम रोड रोलर (road roller) चुरा लिया और उसे कबाड़ में बेच दिया. इस मामले की शिकायत जब पुलिस को मिली तो केस दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं.

    जानकारी के अनुसार, महबूबाबाद टाउन सर्कल इंस्पेक्टर पी. देवेंदर ने बताया कि इस मामले की शिकायत बिस्कम रेड्डी नाम के व्यक्ति ने की थी. बिस्कम रेड्डी खम्मम जिले के एडुलापुरम गांव के रहने वाले हैं. बिस्कम ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने अपना रोड रोलर कुछ अज्ञात लोगों को किराए पर दिया था. इन लोगों ने खुद को रेलवे प्रोजेक्ट से जुड़ा कर्मचारी बताया और दावा किया कि उन्हें रोड रोलर की जरूरत है.


    कुछ दिनों तक यह मशीन महबूबाबाद फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़ी थी, लेकिन जब रेड्डी ने अपने ड्राइवर को रोड रोलर की स्थिति जानने के लिए भेजा, तो रोड रोलर वहां से गायब मिला. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस से की गई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी खंगालना शुरू किया. छानबीन के दौरान यह सामने आया कि चोरों ने इस रोड रोलर को स्क्रैप व्यापारी एसके बड़े मियां एंड संस को 2 लाख 19 हजार में बेच दिया था.

    यह जानकर पुलिस भी हैरान रह गई कि इतना भारी वाहन चोरी कर लिया गया और कबाड़ में बेच भी दिया गया. अब पुलिस उन लोगों की पहचान करने में जुटी है, जिन्होंने मशीन को चुराकर बेचा है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महबूबाबाद शहर और उसके आसपास के सभी सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है, ताकि चोरों का पता लगाया जा सके. कबाड़ व्यापारी से भी पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वाहन किससे खरीदा और उसे इस पर कोई शक क्यों नहीं हुआ. फिलहाल, इस मामले में पुलिस कबाड़ व्यापारी की भूमिका की जांच कर रही है.

    Share:

    पंडित प्रदीप मिश्रा ने फराह खान के बयान पर किया पलटवार, दी नसीहत, अब तक उनके ये 10 बयान बने सुर्खियां

    Sun Mar 2 , 2025
    सीहोर । अपने बयानों की वजह से चर्चाओं में बने रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हे। दरअसल, इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा ने बालीवुड की मशहूर फिल्म डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) के बयान पर पलटवार किया है। एक कार्यक्रम में फराह खान ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved