img-fluid

टॉयलेट के अंदर से आ रही थी अजीब आवाजें, देखते ही निकला लंबा सांप

May 04, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi.)। फर्ज कीजिए आप सुबह-सुबह वॉशरूम में दाखिल हुए और आपको अजीब सी आवाजें आएं। फिर चंद सेकंड बाद ही टॉयलेट सीट (toilet seat) से एक सांप निकले, वो भी 10 फीट लंबा। कैसी हालात होगी आपकी? ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र में एक शख्स के साथ। अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।



सोचिए, अगर आपको अपने जूते में, सोफे या कंबल के नीचे सांप मिल जाए तो कैसा लगेगा? अब जरा ये सोचिए कि अगर टॉयलेट सीट से सांप निकल आए! कुछ ऐसा ही हुआ महाराष्ट्र में एक घर में, जहां एक आदमी को शौचालय की सीट से फुफकारने की आवाज सुनाई दी।
आदमी ने टॉयलेट सीट में झांका तो उसकी आंखें फटी रह गईं। स्नेक कैचर के मुताबिक, इस सांप का नाम धामन सांप है, जिसे इंडियन रैट स्नेक भी कहा जाता है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोगों ने सांप को पकड़ने वाली लड़की के साहस की सराहना की, तो वहीं कुछ ने कमेंट किया कि अब तो शौचालय जाने में भी डर लगने लगा!

सांप को देखकर शख्स के उड़ गए होश
रिपोर्ट्स के अनुसार, शख्स को टॉयलेट सीट से अजीब आवाजें आ रही थीं। आवाज का पता लगाने के लिए उसने टॉयलेट सीट के अंदर देखा। फिर पता चला कि यह अजीब आवाज पानी के अटके रहने या कचरे की नहीं, बल्कि एक सांप की थी। आदमी ने तुरंत ‘शीतल कसार’ नाम की एक स्नेक कैचर से संपर्क किया।

Share:

जब तक जिंदा हूं दलित, OBC का आरक्षण किसी को चोरी नहीं करने दूंगा- PM मोदी

Sat May 4 , 2024
गुमला: लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड के गुमला जिले में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जितने लोग मैदान में हैं उससे ज्यादा तो बाहर में हैं. सैंकड़ों लोग अभी रास्ते में होंगे, जो लोग धूप में बैठे हैं उनसे क्षमा मांगता हूं वह तपस्या कर रहे हैं. पीएम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved