img-fluid

अजब-गजब : रेस्क्यू टीम ने 60 घंटे बाद जमीन से निकला जीवित कुत्‍ता, तस्वीरें वायरल

March 04, 2022

नई दिल्‍ली । दुनिया में आज भी इंसानियत कायम है. जहां लोग अपनों की जान ले लेते हैं वहीं यूके में एक रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने लगातार 60 घंटे (Dog Trapped For 60 Hours) के प्रयास के बाद जमीन के नीचे फंसे कुत्ते को बाहर निकाला. 60 घंटे बाद कुत्ते को बाहर निकाल टीम ने राहत की सांस ली. कुत्ते के मालिक की नजर सबसे पहले अपने प्यारे पपी पर पड़ी थी. पालतू कुत्ते को इस हाल में देखते ही ओनर ने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. बाहर आने के बाद सबसे पहले डॉग ने अपने मालिक को खूब दुलार किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.


फायरफाइटर की टीम लगातार तीन दिन तक कुत्ते को बाहर निकालने की कोशिश में लगी हुई थी. ये डॉग अपने घर के पास मौजूद मैदान में खेल रहा था. तभी ये वहां बने एक गड्ढे में यूं फंस गया कि बाहर निकल नहीं पाया. उसके मालिक ने भी काफी देर तक उसे निकालने की कोशिश में नाकामयाब हो गया तब उसने रेस्क्यू टीम से संपर्क किया. रेस्क्यू टीम को जमीन के नीचे से लगातार कुत्ते की भौंकने की आवाज आ रही थी. उसी के आधार पर खुदाई का काम शुरू किया गया.

60 घंटे की कोशिश के बाद बची जान
टीम ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में कई तरह के लोकेटिंग डिवाइज का भी इस्तेमाल किया. इसके बाद ऑफिसर्स ने लगातार जमीन के नीचे छेद कर कुत्ते तक पहुंचने की कोशिश की. 60 घंटे में एक समय ऐसा भी आया जब कुत्ते ने किसी तरह का सिग्नल देना बंद कर दिया था. तब रेस्क्यू टीम को लगा कि शायद कुत्ते ने जिंदगी की जंग में हार मान ली है. लेकिन इसके बाद अचानक उसने फिर से भौंकना शुरू किया, जिसके बाद टीम ने वापस से शुरुआत की.

रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाल किया मालिक के हवाले
कई घंटों तक चले जिंदगी और मौत के इस जंग में कुत्ते ने आखिरकार बाजी मार ली और टीम ने उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस रेस्क्यू में सबसे ज्यादा डर था कि कहीं ड्रिल करते हुए कुत्ते को कोई नुकसान ना पहुंच जाए. हालांकि सतर्कता के साथ आखिरकार कुत्ते को बचा कर उसके मालिक के हवाले कर दिया गया.

Share:

कोरोना टीके की हर खुराक कीमती, बर्बाद न होने दें राज्य : केंद्र सरकार

Fri Mar 4 , 2022
नई दिल्‍ली । केंद्र सरकार (Central government) का कहना है कि कोरोना टीके (corona vaccines) की हर खुराक कीमती है, इसे किसी भी तरह बर्बाद नहीं होने दें। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने टीकों की बर्बादी बिलकुल नहीं होने देने के संबंध में राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है। इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved