• img-fluid

    अजब-गजब विरोध: गंदे पानी में सेंट डालकर 1 रुपये में बेचेंगे रहवासी

  • May 06, 2023

    इंदौर। शहर की कई कॉलोनियों में इन दिनों नर्मदा का पानी जब घरों में सप्लाय होता है तो वह काफी गंदा आता है। कई घरों में तो शुरुआती दौर में गंदा पानी आता है जिसके बाद चंद मिनटों के लिए ही अच्छा पानी मिल पाता है लेकिन कई क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां गंदे पानी का ही सप्लाय होता है। ऐसी ही कॉलोनी है अंबिकापुरी (Ambikapuri) व उसके आसपास के कुछ क्षेत्र जहां गंदा पानी आता है।


    एयरपोर्ट (Airport) के समीप स्थित इन कॉलोनी में गंदे पानी की शिकायत लंबे समय से नागरिक नगर निगम के अधिकारियों को कर रहे हैं। अब जब नगर निगम के अधिकारी जनता की इस समस्यां को नजरअंदाज कर रहे हैं तो जनता ने भी विरोध का अलग ही तरीका अपना लिया। शनिवार को जनता कालानी नगर चौराहे पर गंदे पानी की बाल्टियां लेकर बैठेगी। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे अभिभाषक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद द्विवेदी (Advocate and senior Congress leader Pramod Dwivedi) ने बताया कि जनता यहां चौराहे पर सुबह 10 बजे से बैठेगी। यहां से सेंट व इत्र मिला हुआ पानी 1 रुपये प्रति बॉटल के हिसाब से बेचा जाएगा।

    ये प्रदर्शन गंदे पानी को लेकर तो रहेगा ही सही साथ ही बोतल बंद पानी बेचने वालों के लिए भी रहेगा जिन्हें अच्छा पानी मिल रहा है। पानी के इन व्यवसायियों को अच्छा पानी कैसे मिल रहा है इसकी भी जांच होना चाहिए। जनता को जो अधिकारी गंदा पानी सप्लाय कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी हम महापौर पुष्यमित्र भार्गव से करेंगे। हमारा प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा जब तक गंदा पानी आना बंद नहीं हो जाता है। जनता की परेशानी भी नगर निगम के आला अधिकारी देखे कि वे कैसे अपना जीवन व्यतित कर रहे हैं। कुछ लोग तो बोरिंग के पानी पर डिपेंड है और कई लोगो को दूर जाकर कुएं-बावड़ी से पानी लाना पड़ रहा है। गंदा पानी पीने से कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं लेकिन नगर निगम इनकी कोई सुध नहीं ले रहा है।

    Share:

    हिंसा के चलते मणिपुर से पलायन शुरू, हमले के बाद 1100 से ज्यादा लोग असम पहुंचे

    Sat May 6 , 2023
    गुवाहाटी। मणिपुर में हिंसा के चलते बड़ी संख्या में लोगों का राज्य से पलायन हो रहा है। 1100 से ज्यादा मणिपुर के जिरिबाम जिले और इसके आसपास के इलाकों से सीमा पार कर असम के चाचर जिले पहुंचे हैं। पलायन करने वाले अधिकतर प्रवासी मणिपुर के कुकी समुदाय के हैं। इन लोगों को डर है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved