• img-fluid

    अजब-गजब मध्यप्रदेश, नीमच में नकली पंप

  • November 12, 2024
    नीमच। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार की एक बानगी नीमच में देखने को मिली, जहां एक फर्जी पंप चल रहा था। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग जब मौके पर पहुंचा तो अधिकारी भी दंग रह गए। यहां बाकायदा असली पेट्रोल पंप की तरह बायोडीजल पंप संचालित किया जा रहा था। अधिकारियों ने पंप संचालक फखरुद्दीन से इसके दस्तावेज मांगे तो वह पेश नहीं कर सका।  अधिकारियों ने यहां से 600 लीटर से अधिक डीजल भी बरामद किया।
    शहर के सिटी थाना क्षेत्र में आने वाले बाईपास जैतपुरा चौराहा से भाटखेड़ा के बीच हाईवे पर सोमवार दोपहर खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। इस दौरान हाइवे पर स्थित एक फर्जी पंप पर टीम पहुंची। यहां अवैध रूप से संचालित बॉयोडीजल पंप संचालित हो रहा था। जिसे विभाग ने सील कर दिया।

    जैतपुरा चौराहा से भाटखेड़ा के बीच हाईवे पर गुरुकृपा फिलिंग स्टेशन के नाम से बॉयोडीजल पंप लंबे समय से संचालित था। कार्रवाई करने पहुंची टीम ने बताया कि अनीस पिता फकरुद्दीन इस पंप के संचालक है। कार्रवाई के दौरान 600 लीटर बॉयोडीजल जब्त किया गया है। पंप संचालक किसी प्रकार की एनओसी नहीं दे पाया। मौके पर खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने प्रकरण तैयार किया। विधिवत पंप को सील किया।

    Share:

    शहर में हुई वारदाते: मिले दो तरह के फुटेज, एक में दो आरोपी तो दूसरे में तीन

    Tue Nov 12 , 2024
    रेसकोर्स रोड पर बिल्डर को तो विजय नगर में युवक-युवती को लूटने और बाइक चुराई थी इन्दौर (Indore)। तुकोगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में पुलिस को दो अलग-अलग तरह के फुटेज मिले हैं। गाड़ी चुराने के दौरान एक आरोपी अलग दिखाई दे रहा है, वहीं विजय नगर क्षेत्र में युवक-युवती को लूटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved