नई दिल्ली (New Delhi) । रोबोट (Robot) अब इंसानी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं का हिस्सा बन चुके हैं और रेस्टोरेंट से लेकर अस्पतालों और होटल्स तक कहीं भी आपकी रोबोट से मुलाकात हो सकती है। रोबोट बिना थके दिन-रात काम काम कर सकते हैं और इंसानी भावनाएं ना होने के चलते उनके डिप्रेशन (Depression) में जाने का डर भी नहीं। हालांकि, अब पहली बार किसी रोबोट के सुसाइड का मामला सामने आया है।
मामला साउथ कोरिया की गूमी सिटी का है, जहां एक रोबोट ने सीढ़ी से कूदकर अपनी जान दे दी है। आप सोच रहे होंगे कि एक रोबोट आखिर सुसाइड कैसे कर सकता है। Daily Mail ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मामला 20 जून की शाम करीब 4 बजे का है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रोबोट परेशान लग रहा था और काफी देर तक एक ही जगह चक्कर काटता रहा।
क्या सुसाइड कर सकता है कोई रोबोट?
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर किसी रोबोट या मशीन में इंसानी भावनाएं नहीं होतीं तो वह सुसाइड या आत्महत्या जैसा कदम कैसे उठा सकता है। हो सकता है कि एक नजर में लगे कि यह कोई तकनीकी खामी और गलती होगी और रोबोट गलती से गिर गया, ऐसे में घटना को सुसाइड नाम क्यों दिया जा रहा है ये समझना जरूरी है। हम बताते हैं कि इस मामले को दुनिया का पहला रोबोट सुसाइड क्यों कहा जा रहा है।
कर्मचारी की तरह काम करता था रोबोट
रोबोट को कैलिफोर्निया की कंपनी बियर रोबोटिक्स की ओर से तैयार किया गया है और सरकारी दफ्तर में ‘रोबोट सुपरवाइजर’ की तरह काम करता था। रोबोट का बाकायदा इंप्लॉयी कार्ड बना हुआ था और वह बाकी कर्मचारियों की तरह सुबह के 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक काम करता था। यह रोबोट एक से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए लिफ्ट भी बुला सकता था और जानकारी देने से लेकर डॉक्यूमेंट्स डिलीवर करने जैसे काम आसानी से कर सकता था।
रोबोट को सिटी हॉल के किसी भी दूसरे कर्मचारी की तरह ही काम करने के लिए डिजाइन किया गया था और किसी बाहरी मदद की जरूरत इस पूरे काम के दौरान नहीं पड़ती थी। पिछले साल अगस्त में रोबोट सुपरवाइजर अपनी तरह का पहला रोबोट बना था, जिसने बड़ी जिम्मेदारी संभाली थी। आप समझ सकते हैं कि इस रोबोट की अपनी एक पर्सनालिटी थी और वह ऑफिस का हिस्सा था।
🚨 The world records the first case of robot suicide.
South Korea 🇰🇷
An investigation has started into a robot 'suicide.' The robot was seen idle at the bottom of some stairs, and later, witnesses saw it spinning on top of a building before falling off.
The robot worked in a… pic.twitter.com/aAmyRmgYSo
— Tom Valentino (@TomValentinoo) June 28, 2024
इसलिए माना जा रहा सुसाइड का मामला
रोबोट को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि वह सीढ़ियों की तरफ ना जाए और ढेरों सेंसर्स और स्मार्ट फीचर्स यह समझने में मदद करते थे कि उसके दायरे क्या हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उसका व्यवहार सुसाइड से ठीक पहले थोड़ा अजीब लग रहा था। वह लंबे वक्त तक एक ही जगह चक्कर काटता रहा, मानो वहां कुछ हो और इसके थोड़ी देर बार सीढ़ियों से कूद गया।
जाहिर सी बात है कि जो रोबोट ऑफिस के कर्मचारी की तरह हो, वो अचानक खराब हो जाए तो समझ आता है लेकिन उसका इस तरह सीढ़ियों से कूद जाना अजीब घटना है। यही वजह है कि इसे सुसाइड नाम दिया जा रहा है। फिलहाल उसके टुकड़ों को समेटकर इसे बनाने वाली कंपनी के पास भेजा गया है और इस पूरे मामले की जांच करने को कहा गया है। रोबोट के सीढ़ियों से कूदने की वजह जांच के बाद सामने आ सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved