img-fluid

MP Election: अजब-गजब जातिगत चुनावी समीकरण, BJP राम तो कांग्रेस रामदेव के नाम पर वोट मांग रही

November 13, 2023

राजगढ़। राजगढ़ जिले की पांचों विधानसभाओं में से एक राजगढ़ विधानसभा (Rajgarh Assembly) का चुनाव (Election) इस बार बढ़ा ही दिलचस्प नजर आ रहा है, जिसमें वर्ष 2018 में एक दूसरे से सामना कर चुके दोनों ही प्रत्याशी 2023 में फिर से एक दूसरे के आमने-सामने हैं। कांग्रेस (Congress) ने विधायक बापू सिंह तंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है और भाजपा (BJP) ने भी दोबारा से हारे हुए प्रत्याशी अमर सिंह यादव को मैदान में उतारा है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान का काउंट डाउन शुरू हो चुका है, जिसके दिन हाथों पर गिने जा सकते हैं। ऐसे में दोनों ही राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।

बता दें, भाजपा प्रत्याशी अमर सिंह यादव (Amar Singh Yadav) के समर्थन में पूर्व में चुनावी सभा को संबोधित करने राजगढ़ आए भाजपा के दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव को धर्म-अधर्म (Dharma-Adharma) की लड़ाई बताते हुए कांग्रेस को सनातन धर्म (eternal religion) का विरोधी बताया और भगवान राम को काल्पनिक बताने वालों को चुनाव में सबक सिखाने की बात कही थी। वहीं, जिसके जवाब में कांग्रेस विधायक व प्रत्याशी बापू सिंह तंवर (Bapu Singh Tanwar) भी पीछे नहीं हट रहे है और अपने क्षेत्र में रोड शो करते हुए जनसमर्थन मांग रहे हैं। अपने समाज के मतदाताओं (voters) के बीच पहुंचकर उन्हें चेतावनी भी दे रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो कांग्रेस विधायक वा प्रत्याशी बापू सिंह तंवर का जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वे रोड शो के दौरान अपने ही समाज के मतदाताओं से बाबा रामदेव के नाम पर वोट मांगते हुए वा उनके विरोधी को एक भी वोट देने वाले को चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।


राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर के द्वारा अपनी समाज के मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा जा रहा है कि सारे लोग मिलकर ऊंचा हाथ उठाओ। सभी लोग 17 तारीख के दिन हाथ के पंजे का बटन दबाने का काम करेंगे, जो पंजे का बटन दबायेंगे सीधा बाबा रामदेव का आशीर्वाद मिलेगा। ये टिकट मुझे नहीं मिला बाबा रामदेव जी को मिला है। क्योंकि ये चुनाव बाबा लड़ रहा है, ये टिकट और चुनाव बाबा का चमत्कार है। इतिहास के पन्नों से आप जीत जाओगे, बाबा की कभी हार नहीं होती। भाइयों देखना भूल मत कर देना और श्राप के भागीदार मत बन जाना, एक श्राप को हटाने में हमें 720 साल लग गए। नहीं तो फिर से हमें सात पीढ़ियां लग जाएंगी, तब जाकर हमारा नंबर आएगा।

इसके अतिरिक्त कांग्रेस विधायक वा प्रत्याशी बापू सिंह तंवर ने मौजूदा जनसमूह को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जिसने हमारे मंदिर में रोक लगाने का काम किया, छात्रावास में रोक लगाने का काम किया और जिसने हमें चोर कहा, हमारी जात को बदनाम करने का काम किया, हमारे पोस्टर पर गोबर पुतवाया, हमारे पोस्टर निकलवाने का काम किया। क्या ऐसे व्यक्ति को वोट दोगे, दे ही मत देना नहीं तो समझ लेना मोहनपुरा बांध भरा है। पत्थर बांधकर पानी में कूद जाऊंगा फिर तुम्हे बापू सिंह कभी नहीं मिलेगा ढूंढते रह जाओगे, याद रखना ये जिंदगी और मौत का चुनाव है।

गौरतलब है कि राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सौंधिया वा तंवर समाज की बहुल्यता होने के चलते ये दोनों ही समाज से आने वाले लोग विधायक के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। जहां भाजपा चुनाव को धार्मिक रूप देकर अपनी और परिवर्तित करना चाहती है, ऐसे में कांग्रेस विधायक वा प्रत्याशी बापू सिंह तंवर भी पीछे नहीं हट रहे। क्योंकि वे भी तंवर समाज से ताल्लुक रखते हैं और वे वायरल वीडियो के मुताबिक, अपनी समाज का एक भी मत अपने विरोधी को नहीं दिलवाना चाहते, जिसमें वे अपने समाज के मतदाताओ को खुलेआम चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।

Share:

Disha Patani को अतरंगी फैशन देख लोगों ने कसा तंज, कहा-साड़ी है कि बिकनी ?

Mon Nov 13 , 2023
मुंबई (Mumbai)। दिशा पाटनी (Disha Patani) बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस हैं. वे हमेशा अपने ड्रेसिंग सेंस के चलते जरा हटकर नजर आती हैं. वे वेस्टर्न आउटफिट में हों या पारंपरिक, वे उसमें अपने ग्लैमर का तड़का जरूर लगाती हैं. हालांकि, दिवाली पर दिशा पाटनी के साड़ी लुक से नेटिजेंस खुश नजर नहीं आ रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved