img-fluid

बिहार में दिखा अजीबोगरीब पक्षी, मां सीता के लिए जान न्योछावर करने वाले ‘गरुड़’ को देख हर कोई हैरान!

April 17, 2023

वैशाली (Vaishali)। बिहार के वैशाली (Vaishali) जिले में माता सीता (Mata Sita) को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर करने वाले गरुड़ जैसा पक्षी देखकर लोग अचंभे में पड़ गए. अब गांव में अजीबोगरीब पक्षी (strange bird) को कोई गरुड़ तो कोई बता रहा हिमालयन गिद्ध. दरअसल वैशाली प्रखंड के अभवा चकत्तू गांव में उस समय कौतूहल मच गया जब एक विशाल पक्षी गांव में आ गया. देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के कर्मी राजकिशोर सिंह (Rajkishore Singh) और मोहन सिंह चकत्तु (Mohan Singh Chakattu) गांव पहुंचे और उस पक्षी को लेकर लालगंज स्थित वन विभाग के कार्यालय आ गए.

दरअसल इस पक्षी को देखने के बाद ग्रामीणों को रामायण के पक्षी राज गरुड़ की याद आ गई. वहीं पक्षी राज गरुड़ जिन्होंने रावण द्वारा अपहरण कर ले जा रहे माता सीता को बचाने के लिए अपनी जान न्योछावर कर दी थी. इस पक्षी को लेकर लोग कई तरह की चर्चा कर रहे हैं. वन्य प्राणी विभाग के विशेषज्ञ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पक्षी की पहचान हिमालयन गिद्ध के रूप में हुई है. वहीं वन विभाग के कर्मी राजकिशोर सिंह ने बताया कि इस पक्षी को कार्यालय तक लाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. इस पक्षी का वजन करीब आठ से दस किलोग्राम होने का अनुमान है.


उन्होंने बताया कि कोई इसे गरुड़ तो कोई गिद्ध बता रहा है। इस पक्षी के पंख काफी बड़े हैं. इसका चोंच भी काफी तीक्ष्ण हैं. राजकिशोर सिंह ने बताया कि कार्यालय लाने के दौरान इसने अपनी चोंच से मारकर मेरे हाथ व पैर से खून निकाल दिया है. स्थानीय कर्मचारियों ने पक्षी मिलने की सूचना वन विभाग के वरीय अधिकारियों को दे दी हैं. संभव है इसे संजय गांधी जैविक उद्यान या फिर भागलपुर गरुड़ संरक्षण केंद्र भेजा जाए. फिलहाल ये फैसला वन विभाग के अधीन है.

आपको बता दें कि अभी हाल ही में एक और हिमालयन गिद्ध कानपुर के पास मिला था। बताया जाता है की हिमालयन गिद्ध को हिमालयन ग्रिफन गिद्ध भी कहा जाता है, जो मूल रूप से हिमालय और उसके आसपास के क्षेत्रों में पाया जाता है. कभी कभार ये पक्षी भटक कर गांव शहर की तरफ भी आ जाते हैं.

Share:

कर्नाटक में अमूल कंपनी के विरोध में कांग्रेस, राहुल गांधी ने देसी ब्रांड नंदिनी को बताया सर्वश्रेष्ठ

Mon Apr 17 , 2023
बेंगलुरु (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) में मिल्क ब्रैंड अमूल और नंदिनी (Milk brands Amul and Nandini) को लेकर भी राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस (Congress) गुजरात की अमूल कंपनी को प्रदेश में एंट्री देने का विरोध कर रही है. इसी बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नंदिनी मिल्क पार्लर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक नंदिनी आइसक्रीम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved