भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड (Urinary scandal in Sidhi district) पर विवाद थम नहीं रहा है। यहां तक कि सीधी में आदिवासी व्यक्ति पर हुए पेशाब कांड से हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार आदिवासियों को साधने के लिए तेंदूपत्ता संग्राहकों (Leopard Collectors) को जूते, साड़ी, छाता और पानी की बोतल देने जा रही है. इसी तरह, भोजपुरी गायिका नेहा सिंह राठौर के ‘का बा’ लोकगीत का जवाब भाजपा ने ‘मामा मैजिक करत’ से दे रही है। ‘मामा मैजिक करत है’ थीम सांग को बुंदेलखंड की सिंगर अनामिका जैन अंबर ने गाया है. इसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकॉउंट पर जारी कर दिया है!
प्रदेश की कुल आबादी का करीब 21 फीसदी हिस्सा आदिवासियों का है. इसी वजह से प्रदेश के दोनों प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस आदिवासियों के बड़े वोट बैंक को साधने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों में से 47 सीट आदिवासियों के लिए आरक्षित है। यही वजह है कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आदिवासियों को साधने के लिए शहडोल के पकरिया आए और आदिवासियों से चर्चा की. इसके बाद सरकार ने दावा किया कि मोदी के इस दौरे से शहडोल समेत आसपास के 12 जिलों की 26 सीटों पर फायदा इस विधानसभा चुनाव में होगा. लेकिन मोदी के इस दौरे के बाद अचानक आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब करते हुए भाजपा युवक के वीडियो वायरल होने से तूफान मच गया।
‘का बा’ का जवाब देने के लिए ‘मामा मैजिक करत है’
यूपी से ताल्लुक रखने वाली भोजपुरी सिंगर नेहा सिंह राठौर ने हाल ही में ‘ एमपी का का बा’ गाना जारी किया था. इसमें पटवारी परीक्षा, सीधी पेशाब कांड से लेकर सारे मामलों का जिक्र करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया था. इसके जवाब में भाजपा ‘मामा मैजिक करत है’ लेकर आई है. इसे यूपी की ही बुंदेलखंडी सिंगर अनामिका जैन अंबर ने गाया है. इसे रिलीज होते ही भाजपा समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया एकॉउंट पर शेयर करना शुरू किया है। इसमें अनामिका ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की जबरदस्त तारीफ की है। साथ ही बताया है कि किस तरह से शिवराज मप्र को एक बीमारु राज्य से उबारकर विकास के पथ पर लेकर जा रहे हैं। वैसे सूत्रों के मुताबिक गाना वार अभी लंबा चल सकता है. इसकी वजह है कि नेहा ने एमपी का का बा पार्ट वन नाम दिया है. इसका मतलब है कि यदि नेहा पार्ट टू लेकर आती हैं तो भाजपा भी इसका जवाब देने के लिए तैयार रहेगी।
गौरतलब है कि इस लोकगीत वार की शुरूआत में उत्तर प्रदेश से हुई थी. वहां नेहा ने यूपी का का बा लाकर योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला था. यूपी में भी भाजपा नेहा का जवाब देने के लिए अनामिका को आगे लेकर आई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved