जो तूफ़ानों में पलते जा रहे हैं
वही दुनिया बदलते जा रहे हैं।
यहां जिन तीन दोस्तों की एक तस्वीर आप देख रहे हैं, वो मीडिया में रिवायती लीक से हट के कुछ करने की हसरत लिए अपने मकसद की जानिब बढ़ रहे हैं। ये तीनों नोजवान सहाफी (पत्रकार) माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से सहाफत की मास्टर डिग्री ले चुके हैं। मीडिया में कुछ अलग करने की चाहत का इनका ख्वाब किसी हद तक पूरा हो चुका है। पहले इनका तार्रुफ़ करा दूं। सौरभ कुमार झारखंड से ताल्लुक रखते हैं। इंन्ने माखनलाल से पत्रकारिता में बेचलर और मास्टर डिग्री करी। कुछ दिन ई-टीवी भारत में रिपोर्टिंग करी। दूसरे हैं अंकित शर्मा, गंजबासौदा के रहने वाले हैं। ये भी माखनलाल यूनिवर्सिटी से सहाफत की मास्टर डिग्री करने के बाद पहले ई-टीवी भारत और बाद में न्यूज़ लाइव में में रिपोर्टर रहे। तीसरे दोस्त हैं आशुतोष भार्गव। रायसेन जिले के बेगमगंज से ताल्लुक है इनका।
माखनलाल यूनिवर्सिटी से सहाफत की मास्टर डिग्री लेने के बाद आशुतोष ने ज़ी-मीडिया में ट्रेनिंग ली। कुछ अरसा स्वदेश न्यूज़ में रिपोर्टर रहे। इन तीनो मित्रों ने सहाफत का कुछ तजर्बा हासिल करने के बाद खुद अपने दम पे नवंबर 2021 आयुध मीडिया की स्थापना करी। आयुध चैनल के ज़रिए ये तीनो दोस्त हर खास खबर को स्टोरी टेलिंग स्टाइल में पेश करते हैं। गोया के खबर को किस्सागोई के रोचक अंदाज़ में पेश किया जाता है। वीडियो फुटेज के साथ खबर ज़्यादा दिलचस्प बन जाती है। इनका दावा है कि आयुध मीडिया सूबे का पहला एंकर स्टोरी टेलिंग डिजिटल मीडिया है। सौरभ कुमार आयुध मीडिया के सह संस्थापक और एडिटर हैं। वहीं अंकित और आशुतोष भार्गव आयुध के सह संस्थापक के तौर पे काम कर रहे हैं। अंकित और आशुतोष स्टोरी टेलिंग स्टाइल में एंकरिंग के अलावा ग्राउंड रिपोर्ट भी करते हैं। सौरभ इनहाउस कंटेंट तैयार करते हैं। ये लोग ऐतिहासिक, सियासत, सांस्कृतिक, और करेंट टॉपिक्स पे अभी तक 700 से ज़्यादा वीडियो बना चुके हैं। आज दस नम्बर पे इन्होंने बेहतरीन स्टूडियो बना लिया है। यहां रिसर्च के लिए लाइब्रेरी भी है। आज इनके पास दो वीडियो एडिटर, टेक्निकल स्टाफ सहित कुल 10 लोगों की टीम है। सौरभ कुमार बताते हैं कि आज आयुध मीडिया के फेसबुक पे 53 हज़ार फ़ॉलोअर्स हैं। एफबी पे इनके कई वीडियो को 5 से 7 लाख व्यू मिले हैं। वहीं यूट्यूब
पे इनके 11500 सब्सक्राइबर्स हैं। इंस्टाग्राम पे इनके 5000 फ़ॉलोअर्स के साथ आयुध की रीच 5 लाख तेरह हज़ार के करीब पहुंच गई है। एफबी और इंस्टाग्राम पे आयुध का मोनेटाइजेशन शुरु हो गया है। आगे चलके ये तीनो दोस्त अपनी वेबसाइट लांच करने की तैयारी कर रहे हैं। भोत उम्दा खां। मीडिया में वेसेई नोकरियों के टोटे हो रय हेँगे। ऐसे में खुद लगाओ खुद अच्छे हो जाओ का तुमारा ये फंडा भोत भेतरीन है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved