उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

कल नागदा पहुँचेंगे कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा

  • श्रीराम रथ यात्रा के लिए 9 पार्किंग स्थल बनाए-200 से ज्यादा के रिजर्व बल की डिमांड की

नागदा। गुड़ी पड़वा के एक दिन पहले कल 1 अप्रैल को शहर में भव्य धार्मिक आयोजन होगा। हिंद सांस्कृतिक मंच द्वारा श्रीराम रथ यात्रा के बाद शिव पुराण कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा के प्रवचन व सवा लाख दीपकों से महाआरती की जाएगी। बुधवार को प्रशासन द्वारा ली गई प्रेस कांफ्रेंस में बताया गया कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए 9 पार्किंग स्थल बनाएं हैं। इसके अलावा करीब 200 से अधिक रिजर्व बल की मांग की गई है। एसडीएम आशुतोष गोस्वामी, सीएसपी मनोज रत्नाकर ने कहा कि प्रशासन की तरफ से पूरी व्यवस्था है। कार्यक्रम को देखते हुए शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेेगा। आयोजन स्थल पर बाउंड्रीवॉल को तुड़वाकर इसे चौड़ा किया गया है।


इसके बाद शाम को अधिकारियों ने अधीनस्थ इधर शाम को शहर में वाहन रैली के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया। शाम 5 बजे मुक्तेश्वर महादेव मंदिर से शुरू हुई रैली नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी। मंच संरक्षक पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया 1 अप्रैल को शाम 4 बजे दशहरा मैदान से रथ यात्रा शुरू होगी, जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरकर ग्रेसिम खेल परिसर पहुंचेगी। यहां प्रवचन के बाद सवा लाख दीपों से महाआरती की जाएगी। फिलहाल पं. मिश्रा की कथा छिंदवाड़ा में चल रही है, जिसका सीधा प्रसारण आस्था चैनल पर चल रहा है। बुधवार को कथा के दौरान उन्होंने एक घंटे के लिए नागदा पहुंचने का भी जिक्र किया। प्रवचन के दौरान पं. मिश्रा शिव कथा का संक्षेप में प्रसंग सुनाएंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी आस्था चैनल पर होगा।

Share:

Next Post

सर्वेक्षण से पहले स्वच्छता प्रचार पर जोर, वाहन रवाना किया

Thu Mar 31 , 2022
उज्जैन। अगले हफ्ते स्वच्छता सर्वेक्षण करने बाहर से टीमें आएँगी। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कल स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के प्रचार हेतु नगर निगम द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बुधवार को कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेशचंद्र शर्मा एवं नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता द्वारा स्वच्छता […]