• img-fluid

    अपहरण की रची कहानी, फिरौती के लिए दोस्तों से पिता को लगवाया फोन

  • July 30, 2023

    • ऐसे भी होते हैं बेटे..अपहरण का दृश्य दिखाने के लिए फर्जी वीडियो भेजा

    इन्दौर। एक छात्र ने पार्टी मनाने के पैसे जुटाने के लिए खुद के अपहरण की झूठी कहानी एलआईसी एजेंट पिता के सामने रच दी। उसने अपहरण का दृश्य दिखाने वाला वीडियो भी भेजा। दोस्तों से पिता को फोन लगवाया और फिरौती की रकम भी मंाग कराई। पुलिस के पास यह मामला पहुंचा तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और पूरे मामले से पर्दा उठाया।

    विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया कि अंबे नगर देवास के रहने वाले एलआईसी एजेंट मुकेश पिता भुरुलाल बडौतकर ने परसों थाने आकर रिपोर्ट लिखाई थी कि बेटा आयुष सुबह 7 बजे घर से इंदौर कोचिंग जाने का बोलकर निकला था। इसके बाद दोपहर 12 बजे उसने फोन लगाकर बोला कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं। कुछ देर बाद उसने दोबारा फोन लगाकर बोला कि रेडिसन होटल के पास कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया है। इसके बाद आयुष का मोबाइल लेकर किसी ने मुकेश से बात की और कहा कि तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। बेटा चाहिए तो 50 हजार रुपए लेकर आ जाओ।


    यही नहीं पिता को अपहरण का दृश्य और डर दिखाने के लिए एक फर्जी वीडियो भी मोबाइल से बनाकर वाट्सएप किया, जिसमें एक बंद कमरे में अपहरणकर्ता आयुष के साथ मारपीट करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देख पिता डर गए और पुलिस के पास पहुंचे। टीआई गुर्जर ने शिकायत को गंभीरता से लिया और तत्काल आयुष के मोबाइल की लोकेशन निकाली। मोबाइल की लोकेशन देवास के ही सिविल लाइन में आ रही थी। एक टीम रवाना कर आयुष को सिविल लाइन से बरामद किया। हालांकि जब आयुष से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसे और उसके दोस्तों को पार्टी करने के लिए रुपयों की जरूरत पडऩे पर उसने अपहरण की झूठी कहानी रची। उसने साजिश में शामिल दोस्त गोलू ठाकुर, अंकित मालवीय, सुमित सांवरिया, आकाश चौहान के नाम भी बताए। पुलिस ने आयुष को गोलू को छोडक़र आयुष और उसके सभी दोस्तों को हिरासत में ले लिया है।

    Share:

    टमाटर से भरी आयशर और कार भिड़ी

    Sun Jul 30 , 2023
    इन्दौर। आज सुबह टमाटर से भरी एक आयशर और कार की भिड़ंत के बाद आयशर पलट गई और उसमें रखे टमाटर चकनाचूर हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। घटना सुबह 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि टमाटर से भरी हुई आयशर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved