नई दिल्ली . पिछले पांच करोबारी दिनों से शेयर बाजार (Stock Market) में गिरावट के बाद आज शानदार तेजी देखी जा रही है. सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन हरे निशान पर खुले. Sensex शुक्रवार को 80,158.50 पर खुला, जबकि निफ्टी 24,423.35 पर खुला. हालांकि थोड़े समय बाद Nifty 244.30 अंक चढ़कर 24,650.40 पर पहुंच गया और वहीं सेंसेक्स 672 उछलकर 80,712 पर पहुंच गया.
टॉप 30 शेयरों में से 25 स्टॉक में तेजी देखी जा रही है, जबकि 5 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्यादा तेजी Infosys, भारती एयरटेल, TCS, जेएसडब्लू स्टील और सन फार्मा के शेयरों में देखी गई. वहीं टेक महिंद्रा और HDFC बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर थे. जिस कारण बैंक निफ्टी करीब 150 अंक के गिरावट पर था.
क्यों शेयर बाजार में आई तेजी?
एक दिन पहले ग्लोबल मार्केट में भारी गिरावट आई थी, जिससे भारतीय शेयर बाजार भी प्रभावित हुआ था. हालांकि आज ग्लोबल से अच्छे संकेत मिले हैं, जिस कारण भारतीय शेयर बाजार भी ग्रीन जोन में है. इसके अलावा, बजट के बाद से शेयर बाजार में हर दिन गिरावट आई है. इस बीच, रिटेल से लेकर बड़े निवेशक खरीदारी कर रहे हैं, जिससे निफ्टी और सेंसेक्स उछाल पर कारोबार कर रहे हैं.
इन 10 शेयरों में तूफानी तेजी
मिडकैप स्टॉक की बात करें तो SJVN के शेयर 8 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 152 रुपये पर हैं. अशोक लीलैंड के शेयर करीब 6 प्रतिशत चढ़कर 246 रुपये पर आ गए. Mpaisa करीब 6 फीसदी चढ़ा. स्मॉल कैप में जेंसर टेक्नोलॉजी के शेयर 5.5 प्रतिशत उछलकर 816 रुपये प्रति शेयर पर आ गए. इंडियन ओवरसीज बैंक करीब 4 फीसदी चढ़कर 68 रुपये पर थे. फाइव स्टार बिजनेस 3.4 प्रतिशत चढ़कर 749 रुपये पर आ गया.
यूको बैंक में भी 3 फीसदी से ज्यादा तेजी आई. Bharti Airtel करीब 4 प्रशित चढ़कर 1504 रुपये पर थे. Tata Power 3.5 प्रतिशत चढ़कर 438 रुपये पर कारोबार कर रहा था. वहीं Divi’s Labs के शेयर 3 फीसदी से ज्यादा उछले.
52 सप्ताह के हाई पर 164 शेयर
NSE पर 2,557 शेयर में से 1,879 शेयर उछाल पर कारोबार कर रहे थे. वहीं 617 शेयर गिरावट पर थे, 61 स्टॉक अनचेंज थे. 164 शेयरों ने 52 सप्ताह का हाई लेवल टच किया है जबकि सिर्फ 8 स्टॉक 52 सप्ताह के लो लेवल पर थे. 109 शेयरों ने अपर सर्किट लगाया और 10 स्टॉक ने लोअर सर्किट पर कारोबार करते हुए दिखाई दिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved