पीथमपुर में भी भंडारण की जगह तलाशने के निर्देश, चार चरणों में चलेगा कोरोना वैक्सिनेशन
इंदौर। केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारी जारी है। इसी कड़ी में इंदौर में भी जिलास्तरीय टास्क फोर्स कमेटी में शामिल 44 विभागों-अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें चार चरणों में वैक्सीनेशन देने की तैयारियां शुरू करवाई। इंदौर से 25772 हेल्थ केयर वक्र्स को पहले वैक्सीनेशन के लिए पंजीकृत किया जा चुका है, जिन्हें पहले चरण में ही टीका लगाया जाएगा, वहीं जिले में लगभग साढ़े 8 लाख वैक्सीन डोज के भंडारण की व्यवस्था भी है, वहीं कलेक्टर ने पीथमपुर दवा फैक्ट्रियों में भी वैक्सीन भंडारण की व्यवस्था देखने के निर्देश दिए हैं।
पहले चरण का वैस्सीनेशन जनवरी में शुरू हो सकता है, जिसकी तैयारी केंद्र सरकार ने कर दी है। लगभग 30 करोड़ लोगों को पहले चरण में वैक्सीन लगाया जाना है, जिसके चलते देशभर के स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सूची तैयार करवाई गई। इंदौर जिले से 26772 हेल्थ केयर वक्र्स पंजीकृत किए गए, जिसमें सरकारी, निजी डाक्टरों, नर्स, पेरामेडिकल स्टाफ से लेकर अन्य शामिल हैं। पिछले दिनों वैक्सीन भंडारण के लिए डीफ्रीजर, आईसलाइंड रेफ्रिजरेटर से लेकर पांच लाख सीरिंज भी इंदौर को मिली है, वहीं कल टाक्स फोर्स कमेटी की कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि जिले में लगभग साढ़े 8 लाख वैक्सीन डोज रखने की व्यवस्था है। दरअसल पहले से ही फौजियों और अन्य वैक्सीन के टीके को रखने की जो व्यवस्था है, वह अब कोरोना वैक्सीनेशन में भी काम आएगी। हालांकि इसे अपग्रेड भी किया जा रहा है। कलेक्टर मनीषसिंह के मुताबिक जिले के सभी निजी चिकित्सा और लेब, सरकारी कालेज और निजी चिकित्सालयों को वैक्सीन सेंटर के रूप में काम कर कोविड टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। पहले ऑनलाइन पंजीयन के उपरांत टीका लगेगा, जिसमें 1600 विभाग और कोरोना इलाज से जुड़े स्वास्थ्यकर्मी शामिल रहेंगे। उसके बाद स्कूल, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत, निगम कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। तत्पश्चात 50 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण होगा। नंदानगर, हुकुमचंद, संयोगितागंज, मल्हारगंज झोन, मानपुर, सांवेर, हातोद और देपालपुर टीकाकरण झोन बनाए गए हैं। चार चरणों में यह टीकाकरण का काम चलेगा और ऑन द स्पॉट पंजीयन नहीं होगा। पहले से ही लाभार्थी का पंजीयन अनिवार्य रहेगा। जिला टास्क फोर्स के संयोजक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. पूर्णिमा गडरिया तथा सचिव जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. तरुण गुप्ता होंगे। कलेक्टर ने वैक्सीन स्टोरेज के लिए पीथमपुर की दवाई फैक्ट्रियों में भी जानकारी लेने के निर्देश भी दिए हैं। दरअसल पीथमपुर में कई बड़ी दवा कंपनियां हैं, उनके पास भी स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था रहती है। दरअसल कोरोना वैक्सिन के लिए मायनस 70 से लेकर 20 डिग्री तक का तापमान रखना पड़ता है। कलेक्टर ने कहा कि कोविड टीकाकरण बहुत संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण है, जिसका प्रबंधन निर्वाचन की तरह ही किया जाएगा। इसमें लगने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सघन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए डिस्ट्रीक्ट कंट्रोल रूम सीएमएचओ ऑफिस में बनेगा, जहां पर माइक्रो प्लानिंग, मानव संसाधन, यातायात, इंटरसेक्टोरल कोआडिनेशन मानिटरिंग का कार्य होगा। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अलग-अलग टीकाकरण दल गठित किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved