डेस्क: दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री हॉलीवुड में इस वक्त भूचाल आया हुआ है. अच्छी सैलरी और कामकाज की परिस्थितियों में सुधार की मांग को लेकर हॉलीवुड के राइटर्स लंबे वक्त से हड़ताल पर थे, अब इन लेखकों को वहां के एक्टर्स का भी साथ मिल गया है.
हॉलीवुड यूनियन के लीडरों ने गुरुवार को लेखकों के साथ ज्वाइंट स्ट्राइक करने का एलान किया. करीब छह दशकों के बाद हॉलीवुड में फिर से ऐसी तस्वीरें देखने को मिली है, जब इतने बड़े पैमाने पर कलाकार हड़ताल पर गए हैं.
दरअसल नए कॉन्ट्रैक्ट के लिए यूनियन वाले फिल्म स्टूडियोज़ और स्ट्रीमिंग कंपनियों के साथ बातचीत कर रहे थे. पर ये वार्ता फेल हो गई. बता दें कि 1960 के बाद ये पहला मौका है जब हॉलीवुड की दो बड़े यूनियन अपनी मांगों को लेकर एक साथ हड़ताल पर गए हैं. इससे पहल ये तब हुआ था जब रोनैल्ड रीगन एक्टर्स गिल्ड के प्रेजिडेंट थे.
गिल्ड के प्रेजिडेंट ने क्या कहा?
हड़ताल के एलान के बाद एक्टर्स यूनियन के प्रेजिडेंट और द नैनी फिल्म के स्टार फ्रैन ड्रेशर ने एक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अधिकाकरियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि काम देने वाले अपने लालच को प्राथमिकता देते हैं और पूरी इंडस्ट्री को चलाने वालों को भूल जाते हैं. उन्होंने कहा कि ये बेहद घटिया है. उन्हें शर्म आनी चाहिए. वो इतिहास के गलत साइड में खड़े हैं.
ओपेनहाइमर की स्टारकास्ट ने उठाया ये कदम
क्रिस्टोफर नोलान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओपेनहाइमर का बीते रोज़ लंदन में प्रीमियर था. इस फिल्म के प्रीमियर पर हॉलीवुड में शुरू हुई इस हड़ताल का बड़ा असर देखने को मिला. दरअसल मेकर्स ने प्रीमियर को तय वक्त से एक घंटा पहले शुरू करने का फैसला किया ताकि हड़ताल के ऐलान से पहले ही सितारे रेड कार्पेट पर आ जाएं.
प्रीमियर के बीच ही जैसे ही हड़ताल का एलान हुआ फिल्म की स्टारकास्ट वहां से बाहर चली गई. प्रीमियर छोड़कर जाने वालों में फिल्म के लीड एक्टर सिलियन मर्फी, एमिली ब्लंट और मैड डीमन भी शामिल रहे. ओपेनहाइमर 21 जुलाई को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved