उज्जैन। मध्यप्रदेश में भोपाल से इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के रास्ते पर चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस में उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में वंदेभारत में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नया प्रयोग किया जाएगा। मध्यप्रदेश में भोपाल से इंदौर, उज्जैन, जबलपुर के रास्ते पर चल रही वंदेभारत एक्सप्रेस में उम्मीद के मुताबिक यात्री नहीं मिल रहे। ऐसे में वंदेभारत में यात्रियों की संख्या बढ़ाने के लिए नया प्रयोग किया जाएगा। ज्यादा यात्रियों को लुभाने के लिए वंदे भारत के स्टॉपेज बढ़ाने की योजना की जा रही है। इसके साथ ही स्लीपर सीट के जरिए भी यात्रियों की संख्या बढ़ाने की तैयारी की जा रही है । भोपाल के रानी कमलापति एवं भोपाल रेलवे स्टेशन से इंदौर उज्जैन एवं जबलपुर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है।
शुरू से इन ट्रेनों में पर्याप्त यात्री नहीं मिल रहे हैं। ट्रेनों में यात्रियों की अधिक संख्या बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा नया प्रयोग किया जा रहा है। भोपाल रेल मंडल जल्द ही इन ट्रेनों के स्टॉपेज बढ़ाने की तैयारी में लगा है। इसके साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच में स्लीपर सीट आवंटन भी शुरू किया जाएगा। रेलवे मिनिस्ट्री से अनुमति मिलने के बाद यह काम शुरु किया जाएगा। कोच फैक्ट्री में वंदे भारत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच बनाने का काम अगले महीने से शुरू होने की संभावना है। वंदेभारत एक्सप्रेस में अभी ये सुविधाएं मौजूद हैं अभी दोनों वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में 8-8 कोचों के रैक के साथ चल रही हैं। इनमें 7 एसी चेयर कार और 1 एग्जीक्यूटिव क्लास कोच हैं। ट्रेन में टोटल 564 सीट हैं।
मेटाडोर ने बाईक सवार को टक्कर मारी
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि कल रात इंदौर रोड पर ग्राम रामवासा चौराहे पर बादल सिंह पिता भारतसिंह निवासी ग्राम बोरानी जिला देवास अपनी बाईक से जा रहा था। इस दौरान तेज गति से आई मेटाडोर के चालक ने उसे टक्कर मारकर घायल कर दिया और चालक वाहन सहित फरार हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved