• img-fluid

    मॉर्निंग वॉक के वक्त मोबाइल चलाना छोड़ें, नहीं तो हो सकती हैं परेशानियां

  • January 06, 2024

    मुंबई (Mumbai)। आपने बहुत से लोगों को मॉर्निंग वॉक (morning walk) करते समय फोन में गाने सुनते हुए देखा होगा, आज कल ये आम बात है. ज्यादातर लोग अक्सर मॉर्निंग वॉक (morning walk) करते मोबाइल (Mobile) का इस्तेमाल करते ही हैं, अगर आप मॉर्निंग वॉक का मन बनाएं और इसे नियमित तौर पर करना चाहें, तो एक बात का ध्यान रखें कि इस दौरान कभी भी मोबाइल फोन का यूज न करें, क्योंकि ये नुसानदेह साबित हो सकता है.

    मोबाइल फोन हमारी डेली लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है, आजकल इसके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, लेकिन इसे कई बार जरूरत से ज्यादा बुरी लत में शुमार किया जाता है क्योंकि अक्सर कुछ लोगों को बेवजह बार बार नोटिफिकेशन चेक करने की बीमारी लग चुकी है, लेकिन इसके नुकसान भी है.

    मोबाइल फोन की लत हम पर इस तरह हावी हो चुकी है कि हम इसे मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के दौरान भी यूज करने से बाज नहीं आते, लेकिन सुबह टहलते वक्त ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है.



    1. बॉडी पोस्चर होगा खराब
    सुबह टहलते वक्त हमारा ध्यान कमर को सीधा रखकर टहलने पर होना चाहिए, लेकिन मोबाइल यूज करते वक्त हमें अनजाने में थोड़ा झुकना पड़ता है जिससे स्पाइनल कॉर्ड (Spinal Cord) पर असर पड़ता है और साथ बॉडी पोस्चर खराब हो जाता है

    2. हो सकता है बैक पेन
    मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) के वक्त अगर हम बार-बार मोबाइल फोन के नोटिफिकेशन देखेंगे तो हमारा बॉडी पोस्चर बिगड़ता है है जो आगे चलकर बैक पेन (Back Pain) में बदल जाएगा, इसलिए बेहतर है कि सेलफोन जेब में रखकर ही टहलें.

    3. मसल्स में हो सकता दर्द
    जब हम टहलते हैं तो दोनों हाथों को ऊपर और नीचे करना पड़ता है, ऐसा करने से हमारे हाथों के मसल्स की एक्सरसाइज होती है, लेकिन जब हम हम एक हाथ से मोबाइल चलाते हैं और दूसरे हाथ को ऊपर-नीचे करते हैं तो मांशपेशियों का बैलेंस बिगड़ता है जो आगे चलकर मसल्स पेन में बदल सकता है.

    4. एकाग्रता होती है भंग
    मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) करते समय हमारा पूरा फोकस वर्कआउट पर होना चाहिए, लेकिन मोबाइल फोन यूज करते वक्त हमारा ध्यान भटकता है और एकाग्रता खत्म होने लगती है. याद रखें कि किसी भी एक्सरसाइज का पूरा फायदा आपको तभी मिलेगा, जब आप पूरे मन से ये काम करेंगे.

    Share:

    सोमालिया तट पर अपहृत जहाज में सवार सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

    Sat Jan 6 , 2024
    मोगादिशु (Mogadishu)। सोमालिया तट (Somalia coast) पर अपहृत जहाज एमवी लीला नोरफोक (Hijacked ship MV Leela Norfolk) पर सवार सभी 15 भारतीयों सहित चालक दलों को सुरक्षित बचा लिया गया (crew including 15 Indians were rescued safely.) है। भारतीय सैन्य अधिकारियों ने कहा कि नौसेना के कमांडो जहाज के अन्य हिस्सों में जांच अभियान चला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved