• img-fluid

    कोविड संक्रमण रोकने के लिए फिर चलेगा रोको-टोको अभियान

  • December 28, 2021

    • टीएल की बैठक में जमीन आवंटन के मामले समय में निपटाने के कलेक्टर के निर्र्देश-लापरवाह अधिकारियों का कटेगा वेतन

    उज्जैन। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर ने अधिकारियों को फिर से गाईड लाईन के पालन के लिए रोको टोको अभियान चलाने के लिए कहा है, वही जमीन आवंटन के मामले भी निर्धारित समय में निपटाने को कहा है। ऐसा नहीं करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तथा वेतन काटने तक के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को सिंहस्थ मेला कक्ष में कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक लेकर विभागवार समीक्षा की और जिला अधिकारियों एवं राजस्व अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। सात दिवस में अपने काम में अधिकारी प्रगति लायें, अन्यथा सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाकर उनके वेतन में से सात दिन का वेतन काटा जाएगा।कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि जमीन आवंटन के प्रकरणों का निराकरण यथासंभव समय-सीमा में किया जाए, ताकि सम्बन्धित विभाग को काम आ सके। वर्तमान में ओमिक्रॉन वेरियेंट विदेशों में अधिक केस मिल रहे हैं। इसी तरह भारत में भी केस मिलना प्रारम्भ हो गये हैं।



    इसलिये हम सब सावधान रहकर हर हालत में ओमिक्रॉन वेरियेंट को रोकने के लिये यथासंभव प्रयास अनिवार्य रूप से किया जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिये हैं कि गत कोविड-19 में स्थिति को संभाला है, उसी तरह हमें सावधानी बरतते हुए रोको टोको अभियान चलाया जाए। बैठक में सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम में लम्बित प्रकरणों की समीक्षा के दौरान उज्जैन तहसील के नायब तहसीलदार श्री योगेश मेश्राम के कार्य क्षेत्रान्तर्गत अधिक आवेदन-पत्र समय-सीमा बाहर से दिखाई दे रहे थे। इसी तरह बैठक में समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सीएम हेल्पलाइन एवं लोक सेवा प्रदाय गारंटी अधिनियम कमें प्राप्त शिकायतों एवं आवेदन-पत्रों का समय-सीमा में निराकरण करने को कहा है। आदेश का पालन नहीं करने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाकर जुर्माने के रूप में सम्बन्धित का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं। बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अधिकारी अस्पतालों को व्यवस्थित कर जिन अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगे हैं, उन्हें चेक करें। होम आइसोलेशन के लिये जरूरतमन्द दवाईयों के पैकेज अभी से बना लिया जाए। कोरोना ओमिक्रॉन वेरियेंट की रोकथाम हेतु हमारे लिये सर्वोच्च प्राथमिकता में रहना। शासकीय अवकाश के दिन भी सेम्पलिंग का कार्य हर हालत में होना चाहिए। कृषि भूमि के दस्तावेजों में मौके पर एवं अभिलेख अनुसार कृषि भूमि सिंचित है, जबकि पक्षकारों द्वारा असिंचित कृषि भूमि दर्शाकर दस्तावेज के विक्रय-पत्र का पंजीयन कराया जाकर असिंचित के मान से शुल्क चुकाया, जिससे राजस्व हानि हुई है। जिला पंजीयक ने बताया कि विक्रय-पत्र के क्रेता-विक्रेता पर एफआईआर दर्ज खाचरौद के उप पंजीयक द्वारा कराई गई है। मड़ावदी ग्राम निवासी विक्रेता पन्नालाल पिता कन्हैयालाल एवं क्रेता श्रीमती फरीदाबी पति शब्बीर पटेल और ग्राम कांकरिया पाल विक्रेता श्रीमती अन्नपूर्णाबाई पति मदरूसिंह एवं ग्राम नन्दवासला निवासी नरेन्द्र परमार पिता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। कलेक्टर ने बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि राजस्व अधिकारियों की आज अपराह्न 3 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक ली जायेगी। वहीं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल मंत्रालय से 4 जनवरी को समाधान ऑनलाइन लेंगे। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि समाधान ऑनलाइन के प्रकरणों का तीव्र गति से निराकरण कर लिये जाएं।

    Share:

    Night Curfew के बीच बैंक में सेंधमारी

    Tue Dec 28 , 2021
    पुलिस के सुरक्षा दावों की खुली पोल, तिजोरी समझकर तोलकांटा बाक्स और डीवीआर ले भागे बदमाश भोपाल। कोविड-19 की तीसरी लहर के मद्देनजर शहर में नाईट कफ्र्यू लागू है। कफ्र्यू का सख्ती से पालन हो सके इसके लिए 10 बजे से ही शहर में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी जाती है। वहीं सड़कों पर पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved