कोलकाता (Kolkata)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस (Governor of West Bengal CV Anand Bose) ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम (Nandigram) में एक बुजुर्ग महिला की कथित हत्या को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की निंदा की। एक विश्वस्त सूत्र ने बताया कि बोस ने बनर्जी को तत्काल कार्रवाई करने और उन्हें कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया।
एक आधिकारिक पत्र में बोस ने बनर्जी को ‘खूनखराबा’ को समाप्त करने और आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के मापदंडों के भीतर सभी जरूरी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने नंदीग्राम में नंदीग्राम में राज्य प्रायोजित हिंसा पर नाराजगी जाहिर की और जोर देकर कहा कि किसी भी संवैधानिक उल्लंघन के मामले को गंभीरता से लिया जाएगा। पत्र गुरुवार की शाम राज्य सचिवालय को भेजा गया।
नंदीग्राम में बुधवार रात भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। महिला अनुसूचित जाति समुदाय से ताल्लुक रखती थी। जिसके बाद गुरुवार को वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया।
तामलुक लोकसभा सीट के तहत आने वाले इस इलाके में 25 मई को मतदान होना है। प्रदर्शन के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोनाचुरा गांव में पार्टी कार्यकर्ता रतिबाला आरही की कथित हत्या के लिए तृणमूल कांग्रेस समर्थित अपराधियों को जिम्मेदार ठहराया और नंदीग्राम में टायरल जलाए, सड़कें जाम कीं और दुकानें बंद कराईं। पुलिस ने कहा कि बुधवार की रात अज्ञात हमलावरों के हमले में रतिबाला के बेटे संजय और सात अन्य घायल हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved