img-fluid

टीवी पर पिज्ज़ा-सैंडविच खाती महिलाओं का दिखना बंद! ईरान ने लगाया प्रतिबंध

October 08, 2021

तेहरान। कभी आपने सोचा है कि पिज्ज़ा और ड्रिंक्स के विज्ञापनों (Pizza and drinks advertisements) में महिलाओं के दिखने पर रोक लगाई जा सकती है? या फिर अगर पुरुष किसी महिला को चाय-कॉफी सर्व (Man serving tea to woman) कर रहा हो, तो उस विज्ञापन (advertisements) को बंद कर दिया जाए? आपके लिए ये शायद चौंकने की बात हो, लेकिन ईरान (Iran) के नए टीवी सेंसरशिप नियम (New Iranian TV Censorship) के तहत ऐसे ही अजीबोगरीब निर्देश (Weird Rules ) दिए गए हैं.
नई सेंसरशिप के तहत महिलाएं टीवी पर पिज्जा और सैंडविच खाती (Women eating Pizza) हुई नहीं दिख सकेंगी और उनके हाथ कोई लाल रंग का पेय पदार्थ (Woman drinking red drink) भी नहीं दिखना चाहिए. इतना ही नहीं उनको लेदर ग्लव्स पहने हुए भी नहीं दिखाई देना है. महिला-पुरुष समानता की बात छोड़िए ईरान में वर्क प्लेस से जुड़े किसी दृश्य में कोई पुरुष, महिला के लिए चाय-कॉफी सर्व करता हुआ नहीं दिखना चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो सरकार की ओर से निर्माता-निर्देशकों पर कार्यवाही भी हो सकती है.



सरकार की ओर से जारी किया गया आदेश
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग (IRIB) में पीआर के प्रमुख आमिर हुसैन शमशादी ने ये फैसला सुनाया है. फैसले में कहा गया है कि कोई भी महिला स्क्रीन पर लाल रंग का कोई भी पेय पदार्थ (Red-Coloured Beverages) पीते हुए नहीं दिखाई देनी चाहिए. Daily Mail की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान में महिलाओं को टीवी पर पिज्ज़ा-सैंडविच खाते हुए या हाथ में लेदर ग्लव्स पहने हुए दिखाने से पहले IRIB की परमिशन लेनी होगी. घर के अंदर महिला-पुरुष के संबंधों को दिखाने वाले दृश्य भी विज्ञापन में दिखाने पर मनाही होगी.

अलग ही लेवल पर पहुंची सेंसरशिप
खबरों के मुताबिक सरकारी अधिकारियों ने ताज़ा ऑडिट के बाद ब्रॉडकास्टर्स और फिल्म निर्माताओं को ये गाइडलाइंस जारी की हैं. जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ऐसे में ईरानी स्ट्रीमिंग साइट्स पाबंदी का सामना करने के डर से स्वयं ही सेंसरशिप करेंगी. IRIB ने सतरा नामक एक सहायक कंपनी को ईरानी होम थिएटर और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को लाइसेंस और मॉनिटरिंग का जिम्मा दे रखा है. हालात ये हैं कि यहां के टीवी शो अब गेस्ट का चेहरा दिखाने से भी कतरा रहे हैं.

Share:

PCB चीफ बोले-भारत के बिना पाकिस्‍तान क्रिकेट का वजूद नहीं, उन्‍हीं के पैसों से चल रहे हम

Fri Oct 8 , 2021
इस्लामाबाद। न्यूजीलैंड (New Zealand) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (england cricket team) का दौरा रद्द होने से बौखलाए पाकिस्तान (Pakistan) ने जमकर बयानबाजी की थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड pakistan cricket board (PCB) के चेयरमैन और पूर्व कमेंटेटर रमीज राजा (Ramiz Raja) भी अपने बयानों से सुर्खियों में आ गए थे. अब रमीज राजा(Ramiz Raja) एक और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved