नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में चीतों के लिए पर्याप्त शिकार स्थान (Ample hunting ground for cheetahs) है और उन्हें कहीं और भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि भविष्य में कूनो में कोई समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य की “वैकल्पिक स्थान” के रूप में पहचान की गई है।
यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”फिलहाल चीतों को कहीं और स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।” इस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सरकार के नौ साल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि चीते स्थानीय मौसम और माहौल के अनुरूप ढल रहे हैं और “हमें उन्हें इसके लिए समय देना चाहिए।”
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को आठ चीतों को कूनो उद्यान में छोड़ा था, जिन्हें नामीबिया से लाया गया था। बाद में, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को 18 फरवरी को कूनो में छोड़ा गया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved