img-fluid

कूनो से चीतों को हटाने की अटकलों पर विराम, केन्द्रीय वन मंत्री बोले- ऐसी कोई योजना नहीं

June 23, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री भूपेन्द्र यादव (Union Environment Minister Bhupendra Yadav) ने बृहस्पतिवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) में चीतों के लिए पर्याप्त शिकार स्थान (Ample hunting ground for cheetahs) है और उन्हें कहीं और भेजने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। उन्होंने हालांकि कहा कि भविष्य में कूनो में कोई समस्या उत्पन्न होने की स्थिति में उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश में गांधी सागर वन्यजीव अभयारण्य की “वैकल्पिक स्थान” के रूप में पहचान की गई है।


यादव ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ”फिलहाल चीतों को कहीं और स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है।” इस संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने सरकार के नौ साल के दौरान अपने मंत्रालय की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि चीते स्थानीय मौसम और माहौल के अनुरूप ढल रहे हैं और “हमें उन्हें इसके लिए समय देना चाहिए।”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को आठ चीतों को कूनो उद्यान में छोड़ा था, जिन्हें नामीबिया से लाया गया था। बाद में, दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 चीतों को 18 फरवरी को कूनो में छोड़ा गया था।

Share:

मेटा-ट्विटर के CEO के बीच जंगः जुकरबर्ग ने स्वीकार किया मस्क का चैलेंज

Fri Jun 23 , 2023
वाशिंगटन (Washington)। एलन मस्क (Elon Musk) और मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) टेक दुनिया के दो ऐसे बड़े नाम (tech world big names) हैं, जिनके बारे में लगभग सभी ने सुना है और ये लगातार चर्चा में बने रहते हैं। अब इन दोनों के बीच असली भिड़ंत ‘केज फाइट’के तौर पर देखने को मिल सकती है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved