img-fluid

‘धर्म के नाम पर देश को गुमराह करना बंद करें’, ओवैसी पर जमकर बरसे BJP के ये नेता

  • March 29, 2025

    डेस्क: एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के ‘देश को आरएसएस की विचारधारा से खतरा है वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा कि मैं इतना ही कहूंगा कि वह धर्म के नाम पर देश को गुमराह करना बंद करें.

    तरुण चुघ ने कहा, “कुछ मुस्लिम और कांग्रेस नेताओं ने वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा किया है. आज ये कब्जाधारी और लुटेरा गिरोह घबराहट में हैं. उनमें चिंता, निराशा और हताशा भरी हुई है, इसलिए उदास मानसिकता के साथ भ्रम की स्थिति पैदा की जा रही है. ओवैसी को धर्म के नाम पर देश को गुमराह करना बंद करना चाहिए.

    चुघ ने आगे कहा कि मोदी सरकार ने संसद के पटल पर स्पष्ट रूप से कहा है कि वक्फ संशोधन विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों को माफिया नियंत्रण से मुक्त करना, गरीब मुस्लिम परिवारों को मज़बूत बनाना है. साथ ही वक्फ में पारदर्शिता लाना है और मनमाने ढंग से दुरुपयोग न हो, उसे रोकना है. राहुल गांधी और ओवैसी जैसे नेता देश में नफरत की राजनीति कर रहे हैं.


    उन्होंने कहा कि मैं सोचता हूं कि उन्हें (राहुल गांधी और ओवैसी) मुस्लिम महिलाओं का दर्द क्यों नहीं दिखता है? क्या वे मुस्लिम महिलाओं को दिए गए अधिकारों से उन्हें आज़ाद करना चाहते हैं? या फिर वे गरीब मुस्लिम परिवारों का भला होते देखना नहीं चाहते हैं. भूमाफिया के हाथों में खेल रहा यह लुटेरा गैंग वक्फ पर कब्जा करना चाहता है. तरुण चुघ ने नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, नेहरू-गांधी परिवार 7 दशकों से, चार पीढ़ियों से, देश में अपने परिवारवाद, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और लूट को स्थापित करने के लिए काम कर रहा है. वे चार पीढ़ियों से लगातार राष्ट्रवादी ताकतों को अपमानित करने, उनके खिलाफ षड्यंत्र करने और उन्हें खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं. राहुल गांधी के नाना-नानी और दादी ने जो षड्यंत्र किया, उसके बावजूद वे राष्ट्रवादी शक्तियों को रोक नहीं पाए. उनके ये इरादे कामयाब नहीं होंगे.

    Share:

    Donald Trump praised PM Modi wholeheartedly, know what he said on tariff...

    Sat Mar 29 , 2025
    New Delhi: US President Donald Trump has reiterated his position on India’s high tariff policy, but praised Prime Minister Narendra Modi, calling him a ‘great friend’ and a ‘very smart person’. Talking to reporters at the White House, Trump expressed confidence that the ongoing trade talks between the two countries will bring positive results. However, there […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved