नागदा। नागदा-खाचरौद सड़क जर्जर हो चुकी है, जिससे आमजानों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कांग्रेस नेताओं ने कल पैदल यात्रा निकाली और कहा कि जनप्रतिनिधि और अधिकारी सड़क का पेंचवर्क और सुधारप कराने के बहाने बनाकर जनता को मूर्ख न बनाएँ। कांग्रेसियों ने बताया कि खाचरौद व उसके आसपास के करीब 100 गांव के लोग चिकित्सा, शिक्षा, व्यापार व कृषि के लिए प्रतिदिन नागदा आते हैं। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से दुर्घटना का डर बना रहता है। वर्तमान में पेचवर्क के नाम पर मार्ग पर चुरी फैला रखी है जिससे वाहन फिसलने का डर बना रहता है। इसलिए पेचवर्क व सडक़ रीनिवल के नाम पर जनप्रतिनिधि व प्रशासन के अधिकारी जनता को बेवकूफ बनाना बंद करें। यह बात नागदा-खाचरौद की जर्जर सड़क को सीमेंट कांक्रीट कराने की मांग को लेकर रविवार को निकाली गई पद यात्रा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य बसंत मालपानी ने कही। उन्होंने कहा कि इन दोनों कामों की न तो गुणवत्ता रहेगी और ना ही मॉनीटरिंग होगी। इसलिए सड़क का सीमेंट कांक्रीट करना ही आवश्यक है। मालपानी ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की दूरदृष्टि नहीं है इसलिए नागदा-खाचरौद विकासखंड में बड़ी योजनाएं मूर्तरूप नहीं ले पा रही हैं। अगर जल्द ही सडक़ को सीसी नहीं कराया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
खाचरौद में नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सुबह 11 बजे भगतपुरी नागदा से शुरू हुई पद यात्रा ग्राम उमरनी, उमरना, बुरानाबाद होते हुए दोपहर 2.30 बजे खाचरौद पहुंची। यात्रा का ग्रामीण क्षेत्र सहित खाचरौद में जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा समापन के बाद प्रदेश के लोनिवि मंत्री गोपाल भार्गव के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर महेश कटारिया, संतोष शर्मा, ओमप्रकाश पाटीदार, प्रहलाद पाटीदार, दशरथ खोकर, अर्जुन खोकर, राहुल कटारिया, आशीष कटारिया, नंदराम ठाकर, राजेश संखलिया, हरिराम पाटीदार, जगदीश नकालिया, कन्हैया पाटीदार, अनिल वनोलिया, राजू सोलंकी, शेखर मुकाती, सुरेश वैष्णव, दिलीप पाटीदार, अमृतलाल चौहान, शोभाराम
गुर्जर आदि मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved