img-fluid

7 दिन रुक गए तो बेहतर बाइक और कार मिल जाएगी, ये 3 मॉडल आ रहे नई

August 26, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli)। ऑटोमोबाइल (automobile )इंडस्ट्री के लिए अगला सप्ताह बेहद खास (very special) रहने वाला है। इस सप्ताह दो नई मोटरसाइकिल (Motorcycle) के साथ एक कार लॉन्च (launch) होने वाली है। तो चलिए जल्दी से इन सभी के बारे में जान लेते हैं।

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए अगला सप्ताह बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह दो नई मोटरसाइकिल के साथ एक कार लॉन्च होने वाली है। इनके नाम न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350, हीरो करिज्मा XMR 210 और टोयोटा रूमियन है। टोयोटा रूमियन को अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यानी ये अर्टिगा की फोटोकॉपी होगी। हालांकि, इसके इंटीरियर और फीचर्स में कई चेंजेस देखने को मिल सकते हैं। वहीं, करिज्मा लवर्स को नई स्पोर्ट्स बाइक मिलेगी। तो चलिए जल्दी से इन सभी के बारे में जान लेते हैं।


1. New-Gen Royal Enfield Bullet 350
न्यू जनरेशन रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 अगले सप्ताह 30 अगस्त को लॉन्च होगी। अभी तक कंपनी ने इसके वैरिएंट और फीचर्स का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इशका ब्रोशर लीक हो गए हैं। इसके मुताबिक, इसमें नया 350cc J-सीरीज इंजन दिया जाएगा। ये 6100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। यह कंपनी के दूसरे 350cc सीसी मॉडल्स के जैसा ही होगा। इस इंजन की खास बात ये है कि ये कम शोर करेगा। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

2. Hero Karizma XMR 210
हीरो मोटोकॉर्प भारत में नेक्स्ट जनरेशन करिज्मा XMR 210 इसी महीने की 29 तारीख को लॉन्च करेगी। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर बाइक की वीडियो शेयर की। इसके साथ ही लिखा, ‘एक नाम, मिलियन इमोशन। न्यू करिज्मा XMR- लॉन्चिंग ऑन 29.08.23’ हीरो की यह नई बाइक पल्सर और अपाचे RTR को टक्कर देगी। कंपनी करिज्मा XMR 210 में 210cc का सिंगल-सिलेंडर,लिक्विड-कूल्ड इंजन दे सकती है, जिसे 6 स्पीड गियरबॉक्स से ट्यून किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो यह इंजन 25bhp का पावर और 22nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत 1.50 लाख से लेकर 1.80 लाख रुपए तक हो सकती है।

3. Toyota Rumion
मारुति अर्टिगा की डुप्लिकेट टोयोटा रूमियन को सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च किया जाएगा। यानी रुमियन MPV है, जो एक बैज-इंजीनियर्ड मारुति सुजुकी अर्टिगा है। रुमियन की कीमत लगभग 8.80 लाख रुपए के करीब होगी। इस कीमत के साथ ये छोटे ग्राहकों को अपनी तरह खींचना चाहती है। टोयोटा पहले ही भारत में रुमियन नाम को ट्रेडमार्क करा चुकी है। रुमियन के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर NA 4-सिलेंडर यूनिट होगी जिसमें 103 bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क होगा। दक्षिण अफ्रीका में टोयोटा 4-स्पीड ऑटोमैटिक की पेशकश कर रही है, लेकिन अर्टिगा की तरह ही रुमियन के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिल सकता है। इसके 7-सीटर कॉन्फिगरेशन से भी ज्यादा आने की संभावना है।

Share:

Maruti Suzuki Baleno कितनी खास? जानिए वेरिएंट अनुसार फीचर्स लिस्ट

Sat Aug 26 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । मारुति सुजुकी का मानना है कि बाजार (Market) में एसयूवी दिलचस्पी होने के बावजूद हैचबैक अभी भी लोकप्रिय (popular) हैं और ये टॉप-सेलिंग बलेनो साबित (proven) करता है। अगर आप भी मारुति (Maruti) की ये गाड़ी लेना चाहते हैं तो आपको इसके सभी फीचर्स (features) के बारे में जानना चाहिए। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved