• img-fluid

    उज्जैन में इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, फूटे कांच

  • October 15, 2023

    उज्जैन। इंदौर-नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (Indore-Nagpur Vande Bharat Express) पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पथराव किया गया है। कोच के कांच फूटने से अंदर सवार यात्री सहम गए। यह हादसा चिंतामन स्टेशन व उज्जैन (Chintaman station and Ujjain) के बीच लगातार दूसरे दिन हुआ। इससे यात्री सुरक्षा पर भी सवाल उठे हैं। घटना के बाद आरपीएफ़ (RPF) ने मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    इंदौर से भोपाल चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को पांच दिन पहले इंदौर से नागपुर किया गया है, लेकिन इस ट्रेन पर पिछले दो दिनों से लगातार पथराव किए जा रहे हैं। ट्रेन संख्या 20911 इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस को 9 अक्टूबर से नागपुर तक बढ़ाया गया है। ट्रेन में सुबह 6.50 बजे उज्जैन सेक्शन के चिंतामन स्टेशन व उज्जैन के बीच पत्थर फेंके गए। इससे कोच नंबर सी-6 व सी-7 कोच के कांच फूट गए। इससे अंदर सवार यात्री सहम गए। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


    इसी ट्रेन में एक ही स्थान पर पथराव किया गया। मामले में ट्रेन स्टाफ का कहना है कि मंगलवार को पथराव होने के बावजूद सुरक्षा को लेकर आरपीएफ ने सावधानी नहीं बरती। मामले में रेलवे पीआरओ का कहना है कि यात्री सुरक्षा को देखते हुए मामला दर्ज करवा दिया गया है और सुरक्षा के तहत पूरे इंतजाम किए जाएंगे।

    Share:

    17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक आगरा में आयोजित ताज कार्निवल में प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क होगा

    Sun Oct 15 , 2023
    आगरा (यूपी) । आगरा में (In Agra) 17 अक्टूबर से 10 नवंबर तक (From 17th October to 10th November) आयोजित (Held) ताज कार्निवल में प्रवेश (Entry into the Taj Carnival) पूरी तरह से नि:शुल्क होगा (Will be Completely Free) । आगरा मंडल की आयुक्त रितु माहेश्वरी ने कहा कि ‘ताज कार्निवल’ शहर के इवेंट कैलेंडर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved