• img-fluid

    John Abraham की फिल्म ‘Attack’ की शूटिंग के दौरान हुआ पथराव

  • February 22, 2021

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्शन स्टार जॉन अब्राहम (John Abraham) बीते दिनों से लगातार अपनी आगामी फिल्म ‘अटैक’ (Attack) की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह लगातार इस फिल्म को लेकर अपने सोशल मीडिया वॉल पर अपने फैंस के साथ अपडेट शेयर करते रहते हैं। इन दिनों फिल्म की शूटिंग धनीपुर हवाई पट्टी पर जारी है, लेकिन अब जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म ‘अटैक’ (Attack) की टीम पर पथराव की खबर सामने आ रही है।

    शूटिंग देखने पहुंचे थे, ग्रामीण फिर हुआ ये : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ‘अटैक’ (Attack) की शूटिंग उत्तर प्रदेश के धनीपुर हवाई पट्टी पर जारी थी। जहां जॉन अब्राहम अपने कुछ एक्शन सीक्वेंस वाले शॉट दे रहे थे। उन्हें देखने के लिए यहां आसपास के गांव वाले लोग पहुंच गए। लेकिन अभिनेता को करीब से देखने के लिए जब गांववाले टीम के पास पहुंचने लगे तो सुरक्षा टीम के साथ उनका विवाद हो गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने शूटिंग में व्यस्त टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया।

    मुख्य गेट था बंद तब ऐसे अंदर आए उपद्रवी : दो दिन पहले शनिवार से ही फिल्म ‘अटैक’ की शूटिंग धनीपुर हवाई पट्टी पर चल रही है। इस शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। लेकिन जब रविवार की दोपहर कई लोग शूटिंग देखने पहुंचे तब सुरक्षा टीम ने मुख्य गेट बंद कर दिया और सुरक्षा बढ़ा दी। लेकिन तब भी लोगों ने हवाई पट्टी की बाउंड्रीवाल पर चढ़कर शोर मचाना और अपशब्द कहना शुरू कर दिया।

    जब लोगों को समझाकर वापस जाने के लिए कहा गया तो बहस बढ़ गई। इसी बीच कुछ उपद्रवियों ने सुरक्षा टीम की ओर पत्थर फेंक दिए। टीम ने भी उन्हीं पत्थरों को वापस भीड़ की ओर फेंककर उनको भगाने की कोशिश की। इसके बाद यह सूचना पुलिस को दी गई तब नजदीकी थाना गांधी पार्क से पुलिस बल को भेजा गया।

    पुलिस को देख भागे लोग : जब पुलिस बस को आते देखा तो उपद्रव करने वाले लोग भाग गए। गांधी पार्क थाना में नियुक्त इंस्पेक्टर के अनुसार, पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख ग्रामीण भाग गए। इस मामले में कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया गया है।

    Share:

    युवा तृणमूल के महासचिव रूपम घोष ने भी छोड़ी पार्टी

    Mon Feb 22 , 2021
    जलपाईगुड़ी । जलपाईगुड़ी जिले के युवा तृणमूल के महासचिव रूपम घोष ने तृणमूल कांग्रेस से सोमवार से इस्तीफा दे दिया है। रूपम घोष डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के महासचिव और केंद्र के पर्यवेक्षक भी थे। रूपम घोष ने तृणमूल के प्रदेश युवा अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी, राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव और जलपाईगुड़ी जिलाध्यक्ष सैकत चटर्जी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved